Balwant Singh Mankotia Joins BJP: बीजेपी का कुनबा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. गुजरात के हीरा व्यापारी के बीजेपी का दामन थामने के एक दिन बाद ही जेकेपीपी (JKPP) के पूर्व विधायक बलवंत सिंह मनकोटिया (Balwant Singh Mankotia) भी इस पार्टी से जुड़ गए हैं. गुरुवार (29 सितंबर) को उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरूण चुघ (Tarun Chugh) ने उनका पार्टी में स्वागत किया है. उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलें पहले से चल रही थीं. इन अटकलों को अब विराम लग गया है.
बीजेपी में शामिल होने की मंशा
उधमपुर विधानसभा (Udhampur Assembly) से दो बार विधायक रह चुके बलवंत सिंह मनकोटिया के दिल्ली दौरे से ही साफ हो गया था कि वो बीजेपी के होने जा रहे हैं. वह बुधवार (28 सिंतबर) को दिल्ली के लिए निकले थे. उनके बीजेपी में शामिल होने को लेकर बहुत पहले से ही कयासों का दूर शुरू हो गया था. बीते कुछ दिनों से पैंथर्स पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और आप के पूर्व नेता मनकोटिया के छह पार्षदों संग बीजेपी में जाने की चर्चाएं चल रही थी. उनके बीजेपी में जाने की पृष्ठभूमि तब ही तैयार हो गई थी, जब वह 6 पार्षदों और बीजेपी के 4 के पार्षदों के संग मिलकर वो नगर परिषद चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाए थे.
सांठ-गांठ करने पर आप से बाहर
बलवंत सिंह मनकोटिया को आम आदमी पार्टी (APP) ने 23 सितंबर शुक्रवार को पार्टी से बाहर कर दिया था. आप ने उन पर अन्य राजनीतिक दलों के साथ सांठ -गांठ कर पार्टी को बदनाम करने के आरोप में निकाला था. लगभग छह महीने पहले ही उनका पैंथर्स पार्टी से मनमुटाव हो गया था. इस पार्टी के हर्ष देव सिंह के साथ बात न बनने पर उन्होंने पैंथर्स पार्टी को अलविदा कह दिया था. इसके बाद ही उन्होंने आप ज्वाइन की थी. मनकोटिया डोगरा क्रांति दल के नाम से अपने कार्यक्रम करते थे.
मनकोटिया हैं जुझारू
जेकेपीपी (JKPP) के पूर्व विधायक बलवंत सिंह मनकोटिया के दिल्ली रवाना होते ही जम्मू में कयासों का दौर शुरू हो गया था. जब वहां के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मनकोटिया जुझारू और मेहनती नेता हैं. उनके बीजेपी में शामिल होने के बाद राष्ट्रीय महासचिव तरूण चुघ ने कहा, "भीम सिंह के उतराधिकारी रहे मनकोटिया का बीजेपी मे स्वागत है."
ये भी पढ़ेंः