छात्रों के बीच JNU पहुंचीं दीपिका पादुकोण, कन्हैया कुमार ने सवालिया अंदाज में कहा- अच्छा आई थीं?
जेएनयू कैंपस के अंदर घुसकर रविवार को नकाबपोश गुंडों ने कई छात्रों को बेरहमी से पीटा था, जिसमें जेएनयू स्टूडेंट यूनियन की अध्यक्ष आईशी घोष समेत करीब 34 लोग घायल हो गए थे. छात्रों का समर्थन करने के लिए दीपिका कैंपस पहुंची थीं.
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के बाहर हो रहे विरोध प्रदर्शन में शामिल हुईं. हालांकि उन्होंने वहां कुछ नहीं कहा. दीपिका के जेएनयू पहुंचने को लेकर जब जेएनयू छात्रसंत्र के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ''अच्छा आई थीं, हम देख नहीं पाए''. कन्हैया ने आगे कहा कि ना वो उनसे मिल पाए, ना ही उनसे कोई बात हो पाई. यूनिवर्सिटी पहुंची दीपिका जेएनयू के छात्रों पर हुए हमले के विरोध में चल रहे प्रदर्शन में शामिल हुईं और स्टूडेंट्स को अपना समर्थन दिया.
दीपिका पादुकोण विरोध प्रदर्शन के दौरान भीड़ में खड़ी रहीं और चुपचाप जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार के भाषण और आज़ादी के नारों को सुनती रहीं. प्रोटेस्ट में शामिल हुईं दीपिका ने जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष आईशी घोष से मुलाकात की. हमले में आईशी को भी गंभीर चोटें आईं हैं. दीपिका ने मीडिया से कोई बात नहीं की और वापस लौट गईं.
Former JNU Students Union leader Kanhaiya Kumar on Deepika Padukone joined students at Jawaharlal Nehru University, during their protest against #JNUViolence: Acha aayin thi? Hum nahi dekh paaye, I could not talk to her. I didn't meet her. pic.twitter.com/B6yqiB897n
— ANI (@ANI) January 7, 2020
प्रदर्शन में दीपिका के किसी से बात नहीं करने पर जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष आईशी घोष ने उन्हें नसीहत दी है.
आईशी घोष ने कहा, "जब आप उस पोज़िशन पर हैं तो आपको ज़रूर बोलना चाहिए." बता दें कि दीपिका ने वहां किसी से बात तो नहीं की, लेकिन आईशी घोष से हाथ जोड़कर मुलाकात ज़रूर की.
आज जब दीपिका जेएनयू प्रदर्शन में पहुंची तो उस वक्त जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार का भाषण चल रहा था. दीपिका की मौजूदगी में कन्हैया कुमार ने भाषण दिया और आज़ादी के नारे भी लगाए. इस दौरान दीपिका चुपचाप गंभीर मुद्रा में भीड़ में खड़ी रहीं. काफी देर वहां रहने के बाद दीपिका गाड़ी में बैठकर वहां से चली गईं.
दीपिका के प्रदर्शन में शामिल होते ही ट्विटर पर उनके खिलाफ और समर्थन में हैशटैग ट्रेंड करने लगा. अभी जिस वक्त खबर लिखी जा रही है ट्विटर पर #boycottchhapaak पहले नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. इसके साथ ही #ISupportDeepika भी दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है.
क्या है पूरा मामला राजधानी दिल्ली में जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में रविवार रात लाठियों और रॉड से लैस कुछ नकाबपोश लोगों ने छात्रों और शिक्षकों पर हमला कर दिया था और परिसर में संपत्ति को नुकसान पहुंचाया था जिसके बाद प्रशासन को पुलिस बुलानी पड़ी थी.
JNU पहुंचकर चुपचाप खड़ी कन्हैया के नारों को सुनती रहीं दीपिका पादुकोण, सामने आईं हैं ये तस्वीरें