नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव और पार्टी की यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी की टीम में एक और जेनएयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष को आधिकारिक तौर पर जगह मिल गई है. जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष मोहित पांडे को उत्तर प्रदेश कांग्रेस का सोशल मीडिया प्रमुख नियुक्त किया गया है. मोहित पांडे चर्चित छात्र नेता कन्हैया कुमार के ठीक बाद 2016-17 के दौरान जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष चुने गए थे. वामपंथी छात्र संगठन आइसा से जुड़े रहे मोहित पिछले कुछ महीनों से यूपी में पर्दे के पीछे रह कर कांग्रेस के लिए काम कर रहे थे. सूत्रों के मुताबिक, यूपी कांग्रेस सोशल मीडिया का काम भी पिछले कुछ वक्त से उन्हीं के जिम्मे था.
आपको बता दें कि प्रियंका गांधी की टीम में मोहित से पहले जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष संदीप सिंह प्रियंका के सबसे करीबी सहयोगी के रूप में काम कर रहे हैं. प्रियंका गांधी के हर कार्यक्रम में संदीप साए की तरह उनके साथ नजर आते हैं. प्रियंका गांधी के कमान संभालने के बाद से यूपी से जुड़ी कांग्रेस की सभी रणनीतियों में संदीप सिंह की सबसे अहम भूमिका रहती है. प्रियंका से पहले संदीप कुछ वक्त के लिए राहुल गांधी की टीम में भी काम कर चुके हैं.
संदीप सिंह छात्र संगठन आइसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुके हैं. जेनएयू छात्र संघ अध्यक्ष के तौर पर उन्होंने केंद्र की तत्कालीन यूपीए सरकार की नीतियों के खिलाफ खूब आंदोलन किए थे. हालांकि अब वो राहुल-प्रियंका की टीम के महत्वपूर्ण सदस्य हैं.
CAA के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार हुए पूर्व IPS दारापुरी और सदफ जफर को जमानत मिली
संदीप और मोहित दोनों ही उत्तर प्रदेश से आते हैं और दोनों को छात्र राजनीति खास तौर पर बीजेपी विरोधी विचारधारा का अच्छा अनुभव है. यही वजह है कि प्रियंका के यूपी प्लान में संदीप सिंह प्रमुख रणनीतिकार तो हैं ही अब मोहित पांडे को भी प्रियंका गांधी ने यूपी कांग्रेस सोशल मीडिया प्रमुख बना कर बड़ी जिम्मेदारी दे दी है.
मोहित पांडे के अलावा कांग्रेस ने सोशल मीडिया की टीम में कुछ और महत्वपूर्ण नियुक्तियां की हैं. गौरव पांधी और तारिणी ढोढी को राष्ट्रीय सोशल मीडिया कॉर्डिनेटर बनाया गया है वहीं चुनावी राज्य दिल्ली में विशाल कुंद्रा को दिल्ली कांग्रेस सोशल मीडिया का कॉर्डिनेटर नियुक्त किया गया है.