पुलिसकर्मी बनकर ठगी करने वाला पूर्व पत्रकार गिरफ्तार, अब तक 100 से अधिक लोगों को बनाया शिकार
गाजियाबाद में लोगों को नौैकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले एक पूर्व पत्रकार को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने जानकारी दी है कि उसने तकरीबन 100 से ज्यादा लोगों को नौकरी का झांसा देकर 1.5 करोड़ रुपये ठगे है.
गाजियाबाद: पुलिस ने कथित रूप से आईपीएस बनकर विदेश और दिल्ली-एनसीआर में बहुराष्ट्रीय कंपनियों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 100 से अधिक लोगों से 1.5 करोड़ रुपये ठगने के आरोप में एक पूर्व पत्रकार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि एक जनसंचार संस्थान से स्नातक अनुज प्रकाश दो समाचार टीवी चैनलों में काम कर चुका है. उसके ससुर सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक हैं.
रिटायर्ड मेजर की शिकायत पर हुई गिरफ्तारी
डीएसपी अंशु जैन ने बताया है कि रिटायर्ड मेजर आर हुड्डा और उनकी पत्नी शेफाली के साथ पूर्व पत्रकार ने ठगी की वारदात को अंजाम दिया. जिसके बाद उन्होने इसकी शिकायत पुलिस स्टेशन में कराई. वहीं दर्ज मामले की जांच के दौरान इंदिरापुरम पुलिस और साइबर अपराध पुलिस की एक टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
बीते दो साल में किया तकरीबन 2 करोड़ का लेनदेन
पुलिस ने कहा कि प्रकाश ने हुड्डा को सिंगापुर में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 4.6 लाख रुपये और पत्नी को एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में जन संपर्क अधिकारी की नौकरी दिलाने के बहाने 3.9 लाख रुपये ठगे. उसके बैंक खाते की जांच करने के दौरान पता चला कि बीते दो साल में उसने 1.97 करोड़ रुपये का लेनदेन किया है.
इसे भी पढ़ेंः
नंदीग्राम चुनाव परिणाम में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए सीएम ममता ने HC में दाखिल की याचिका, कल हो सकती है सुनवाई