नई दिल्ली: कोरोना वायरस संकट के बीच सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज मार्कंडेय काटजू ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. काटजू ने ट्वीट कर रामायण और महाभारत दिखाने को लेकर केंद्र सरकार पर तंज कसा है. मार्कंडेय काटजू ने ट्विटर पर लिखा, "रोमन सम्राट कहते थे कि अगर आप लोगों को रोटी नहीं दे सकते तो उन्हें सर्कस दे दो और हमारे आधुनिक भारतीय सम्राट कहते हैं कि अगर आप लोगों को रोटी नहीं दे सकते हैं तो उन्हें रामायण और महाभारत दिखा दो. हरि ओम."
बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन लागू किया था. जिसे बाद में तीन मई तक और बढ़ा दिया गया. इस बीच लोग घरों से ना निकलें इसलिए सरकार ने दूरदर्शन पर रामायण और महाभारत का री-टेलीकास्ट करने का ऐलान किया. 28 मार्च से रामायण का री-टेलीकास्ट किया जाने लगा.
वहीं दूसरी तरफ लॉकडाउन के चलते रोज कमा कर खाने वाले मजूदरों के सामने रोटी का संकट आ गया. लॉकडाउन की वजह से हजारों लोग दूसरे राज्यों में फंस गए. देश के अलग-अलग हिस्सों से लोगों के खाने को लेकर परेशान होते हुए वीडियो सामने आने लगे. रोजगार और भोजन के संकट के बीच गरीब, मजदूर अपने घरों के लिए पैदल ही निकल पड़े.
ये भी पढ़ें
कोरोना वायरस: इंदौर में संक्रमितों का आकड़ा 1,500 के पार, मृतकों की संख्या 72 हुई
अहमदाबाद में कोरोना मामले 3 हज़ार के पार, 149 लोगों की मौत