कर्नाटक में पहले से ही मुश्किलों में फंसी हुई कांग्रेस एक बार फिर से विवादों के घेरे में आ गई है. कर्नाटक के पूर्व सीएम और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सिद्धारमैया का एक महिला से अभद्रता से पेश आने और धमकाने का मामला सामने आया है. इस मामले के सामने आने के बाद बीजेपी ने राहुल गांधी से सिद्धारमैया के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.


रिपोर्ट्स की मानें तो महिला, सिद्धारमैया के पास कोई शिकायत लेकर पहुंची थी. लेकिन जैसे ही महिला ने अपनी बात कहने की कोशिश की, तभी सिद्धारमैया को गुस्सा आ गया और उन्होंने गुस्से में उस महिला से माइक छीन लिया. इतना ही नहीं जब सिद्धारमैया ने महिला से माइक छीना तो उसका दुपट्टा भी उनके हाथ में आ गया. इस घटना के कुछ देर बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.





हालांकि महिला ने सिद्धारमैया के इस बर्ताव से किसी तरह की परेशानी नहीं होने की बात कही है. उन्होंने कहा, ''मुझे किसी तरह की कोई आपत्ति नहीं है. वह सबसे अच्छे सीएम रहे हैं. उस मामले में मेरी गलती थी. मुझे उनसे इस तरह से बात नहीं करनी चाहिए थी. वह गुस्सा हुए क्योंकि मैंने जोर से टेबल पर मारा.''


सिद्धारमैया के इस बर्ताव पर कार्रवाई की मांग करते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, ''राहुल गांधी को उनके खिलाफ एक्शन लेना चाहिए. जिस तरह का बर्ताव महिला के साथ हुआ है, वह अपराध है. ये इसी तरह से महिलाओं को देखते हैं. ये लोग केवल एक ही परिवार की महिलाओं का सम्मान करते हैं.''





वहीं सिद्धारमैया का बचाव करते हुए कांग्रेस नेता दिनेश गुंडू ने कहा, ''कई बार लोग ऐसे ही सवाल करने लगते हैं. उन्हें रोकने के बाद भी वो नहीं रुकते. ऐसे में उन्हें माइक लेकर ही चुप करवाना पड़ता है. माइक लेते वक्त उनका दुपट्टा साथ आ गया. उनका ऐसा कोई इरादा नहीं था.''

आपको बता दें कि कर्नाटक में ये विवाद कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ाने वाला साबित हो सकता है. पहले ही कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी कांग्रेस पर सीमा लांघने का आरोप लगा चुके हैं. इतना ही नहीं कुमारस्वामी ने कांग्रेस का रवैया नहीं बदलने पर इस्तीफा देने की धमकी भी दी है.