बेंगलुरू: कर्नाटक की सत्ता गंवाने के बाद जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने कहा है कि मैं राजनीति छोड़ने पर विचार कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि मैं एक्सीडेंटली मुख्यमंत्री बना और अच्छे काम किए. एचडी कुमारस्वामी ने कहा, ''मैं राजनीति छोड़ने पर विचार कर रहा हूं. मैं राजनीति में एक्सीडेंटली आया. मैं एक्सीडेंटली मुख्यमंत्री बन गया. भगवान ने मुझे दो बार मुख्यमंत्री बनने का मौका दिया. मुख्यमंत्री कार्यकाल में किए गए काम से खुश हूं. मैं वहां किसी को संतुष्ट करने के लिए नहीं था. 14 महीनों में बतौर सीएम मैंने राज्य के विकास की दिशा में अच्छे काम किए हैं, मैं इससे संतुष्ट हूं.''
उन्होंने कहा, ''मैं देख रहा हूं कि आज की राजनीति कहां जा रही है, आज की राजनीति अच्छे लोगों के लिए नहीं है, यह जातिगत होती जा रही है. यह लोगों के लिए ठीक नहीं है. मेरे परिवार को बीच में मत लाइए. मुझे शांति से जीने दीजिए. मुझे राजनीति में रहने की जरूरत नहीं है. जब मैं सत्ता में था तो मैंने अच्छा काम किया. मैं लोगों के दिल में जगह चाहता हूं.''
कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार 23 जुलाई को गिर गई थी. गठबंधन विधानसभा में बहुमत साबित करने में विफल रहा था. विश्वास मत के पक्ष में 99 जबकि इसके खिलाफ 105 मत पड़े. जिसके बाद कुमारस्वामी ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. गठबंधन सरकार के गिरने के बाद बीजेपी नेता येदियुरप्पा ने 26 जुलाई को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी और 29 जुलाई को विधानसभा में बहुमत साबित किया था.