भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश जोशी का लंबी बीमारी के बाद आज सुबह निधन हो गया. उनकी उम्र 90 साल थी. कैलाश जोशी का इलाज लंबे समय से एक निजी अस्पताल में चल रहा था. उनके निधन की जानकारी मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और उनके बेटे दीपक जोशी ने दी. उन्होंने कहा, "मेरे पिताजी का बंसल अस्पताल में आज सुबह निधन हो गया".


कैलाश जोशी के बारे में-


आपको बता दें कैलाश जोशी का जन्म 14 जुलाई 1929 को हुआ था. वह 1977-1978 में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे. उन्होंने मध्य प्रदेश में जनसंघ और बीजेपी को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई. उनके परिवार में तीन बेटे और तीन बेटियां हैं. उनकी पत्नी का निधन कुछ महीने पहले ही हुआ था. जोशी मध्य प्रदेश विधानसभा में आठ बार विधायक रहे. वह राज्यसभा और लोकसभा के सदस्य भी रहे. उनका अंतिम संस्कार देवास जिले में उनके गृह नगर हाटपिपल्या में सोमवार को किया जाएगा.


कैलाश जोशी हाटपीपल्या नगरपालिका के अध्यक्ष 1955 में चुने गए. वह 1962 से लगातार 7 बार बागली इलाके से विधान सभा के सदस्य भी चुने गए. इसके अलावा कैलाश जोशी मध्य प्रदेश में 1972 से 1977 तक नेता प्रतिपक्ष रहे थे. 24 जून, 1977 को मध्य प्रदेश की जनता ने कैलाश जोशी को पहले गैर कांग्रेसी मुख्यमंत्री के पद पर चुना. हालांकि 1978 में सेहत सही नहीं रहने के कारण उन्होंने मुख्यमंत्री पद त्याग दिया था.


मायावती ने पूर्व मंत्री रामप्रसाद चौधरी समेत 4 पूर्व विधायकों को पार्टी से निकाला, सपा में हो सकते हैं शामिल


पीएम मोदी के साथ कई नेताओं ने जताया शोक-


कैलाश जोशी के निधन के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जोशी जी ने मध्य प्रदेश के विकास के लिए बहुत काम किया. उन्होंने जनसंघ और बीजेपी को मध्य भारत में मजबूत बनाया. मैं उनको श्रद्धांजिल अर्पित करता हूं.






केंद्रिय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि,' मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश जोशी जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. वह एक जमीन से जुड़े नेता थे जो सदैव जनता के हितों के लिए प्रयासरत रहे. म.प्र में संगठन विस्तार में उनकी अहम भूमिका रही. मैं उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं'.





मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा कि, 'प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी जी के दुखद निधन का समाचार मिला. मृदभाषी, सरल, सहज व्यक्तित्व के धनी कैलाश जी का निधन राजनीति क्षेत्र की एक अपूरणीय क्षति है. परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं. ईश्वर उन्हे अपने श्रीचरणों मे स्थान और पीछे परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करे'.