(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maharashtra Politics: देवेंद्र फडणवीस बोले- मुझे अब भी लगता है कि मैं मुख्यमंत्री हूं क्योंकि...
Maharashtra Politics: देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि वो पिछले दो सालों से पूरे राज्य में घूम रहे हैं और लोगों ने कभी महसूस नहीं होने दिया कि वो मुख्यमंत्री नहीं हैं.
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र बीजेपी के सीनियर नेता और राज्य के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने कहा कि उन्हें अब भी लगता है कि वे सीएम हैं क्योंकि वे पिछले दो सालों में राज्यभर में धूम रहे हैं और लोगों का प्यार और स्नेह कम नहीं हुआ है. लोगों ने उन्हें कभी महसूस नहीं होने दिया कि वो मुख्यमंत्री नहीं हैं.
देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “लोगों ने मुझे कभी यह महसूस नहीं कराया कि मैं मुख्यमंत्री नहीं हूं. मुझे अब भी लगता है कि मैं मुख्यमंत्री हूं क्योंकि मैं पिछले दो साल से राज्य में घूम रहा हूं. लोगों का प्यार और स्नेह कम नहीं हुआ है."
Former Maharashtra CM Devendra Fadnavis: People never made me feel that I am not the chief minister. I still feel that I am chief minister as I have been roaming in the state over the last two years. The love and affection of people has not receded.
— Press Trust of India (@PTI_News) October 12, 2021
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि व्यक्ति का कार्य उसके पद से अधिक महत्वपूर्ण होता है. उन्होंने कहा, “मैं घर पर नहीं बैठा. मैं लोगों की सेवा कर रहा हूं और (विधानसभा में) विपक्ष के नेता के रूप में अच्छा काम कर रहा हूं.”
महाराष्ट्र विधानसभा के 2014 के चुनाव के बाद फडणवीस मुख्यमंत्री बने और उन्होंने अपना कार्यकाल पूरा किया, जो पिछले तीन दशकों में राज्य के किसी भी मुख्यमंत्री ने नहीं किया था. 2019 के विधानसभा चुनाव के बाद शिवसेना ने बीजेपी के साथ गठबंधन तोड़ दिया और अलग हो गई.
इसके बाद फडणवीस ने अजीत पवार के नेतृत्व वाले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) विधायकों के समूह के साथ गठबंधन किया और मुख्यमंत्री पद की शपथ ली तथा पवार उपमुख्यमंत्री बने. मगर उनकी सरकार सिर्फ तीन दिन चली जिसके बाद उद्धव ठाकरे की अगुवाई में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की सरकार बनी.
पूर्व IAS अधिकारी अमित खरे प्रधानमंत्री के सलाहकार नियुक्त किए गए, जानें उनके बारे में