Maharashtra Violence: अमरावती में दंगे के विरोध में बंद बुलाने वाले बीजेपी नेता अनिल बोंडे को गिरफ्तार कर लिया गया है. अमरावती पुलिस ने अनिल बोंडे समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया है. इस गिरफ्तारी को लेकर सियासत भी शुरु हो गई है. बीजेपी ने अनिल बोंडे की गिरफ्तारी को लेकर सवाल किए हैं. बीजेपी प्रवक्ता राम कदम ने अनिल बोंडे की गिरफ्तारी पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. राम कदम ने कहा कि शिवसेना नेता पर क्यों कार्रवाई नहीं हुई.
पुलिस कर रही है उपद्रवियों की पहचान
पिछले दो दिनों के दौरान हुई हिंसक वारदातों के बाद अब पुलिस द्वारा उत्पातियों की धरपकड़ करने के लिए अभियान शुरू किया गया है. इसके तहत कई थाना क्षेत्र के अंतर्गत सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालते हुए उपद्रवियों की पहचान की जा रही है और उन्हें पकड़ा जा रहा है. साथ ही पुलिस द्वारा मोर्चे के दौरान भीड़ को उकसाने और भड़काने के मामले को लेकर कई प्रमुख लोगों को भी डिटेन किया गया है.
अनिल बोंडे समेत कई लोग गिरफ़्तार
अमरावती दंगे के बाद बंद बुलाने की वजह से पुलिस ने बीती रात बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व कृषि मंत्री अनिल बोंडे को पहले नजरबंद किया था. बाद में अधिकारिक तौर पर हिरासत में लिया गया. इसी तरह बीजेपी ग्रामीण जिलाध्यक्ष निवेदिता चौधरी सहित अचलपुर और परतवाडा के गजू कोल्हे, अभय माथने, प्रमोद कोरडे, मसानगंज परिसर के नीलेश साहू और अनूप साहू को हिरासत में लिया गया.
बता दें कि कथित त्रिपुरा हिंसा की आग शुक्रवार को महाराष्ट्र के नासिक, अमरावती और नांदेड़ जिलों तक फैली हुई नजर आई. फिलहाल पुलिस और भी कई लोगों को गिरफ्तार करने की कोशिश में जुटी है और इसके लिए सबूत जुटाए जा रहे हैं.