Punjab BJP: पंजाब कांग्रेस को बड़ा झटका, चार पूर्व मंत्रियों ने जॉइन की बीजेपी
Congress Leaders Joined BJP: आज ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चंडीगढ़ के दौरे पर हैं. इस दौरान ही इन नेताओं ने पार्टी को जॉइन किया है.
Punjab Congress Leaders Joined BJP: पंजाब विधानसभा चुनावों (Punjab Assembly Elections) में करारी शिकस्त के बाद अब कांग्रेस को एक बार फिर से बड़ा झटका लगा है. आज यानी शनिवार को पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) के चार पूर्व मंत्रियों ने बीजेपी (BJP) की सदस्यता ग्रहण कर ली है. इसके साथ ही मोहाली के मेयर ने भी आज चंडीगढ़ स्थित बीजेपी कार्यालय में पार्टी जॉइन की.
गौरतलब है कि आज ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चंडीगढ़ के दौरे पर हैं. इस दौरान ही इन नेताओं ने पार्टी को जॉइन किया है. बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने इनके पार्टी जॉइन करने का एक वीडियो भी शेयर किया है.
Many @INCPunjab & @Akali_Dal_ leaders to join @BJP4Punjab today including @BalbirSinghSid8 @raj_verka @SunderSArora
— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) June 4, 2022
With @sunilkjakhar @PSBrarOfficial @arvindkhannaoff pic.twitter.com/GvPMA29uP1
किस किस ने जॉइन की बीजेपी
इस वीडियो में दिखाई दे रहे लोगों में पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राज कुमार वेरका, बलबीर सिंह सिद्धू, सुंदर शाम अरोड़ा और गुरप्रीत सिंह कांगड़ शामिल हैं. मोहाली से तीन बार विधायक रहे बलबीर सिद्धू पिछली कांग्रेस सरकार में स्वास्थ्य मंत्री थे, जबकि रामपुरा फूल से तीन बार विधायक रहे गुरप्रीत कांगड़ राजस्व मंत्री थे.
वेरका, माझा क्षेत्र के प्रमुख दलित नेता हैं और तीन बार विधायक भी रहे हैं. वह पिछली सरकार में सामाजिक न्याय और अधिकारिता एवं अल्पसंख्यक कार्य मंत्री थे. होशियारपुर के पूर्व विधायक सुंदर शाम अरोड़ा पिछली कांग्रेस सरकार (Congress Government) में उद्योग और वाणिज्य मंत्री थे.ये सभी चारों नेता 2022 के राज्य विधानसभा चुनाव (State Assembly Elections) हार गए थे.
Hapur Boiler Explosion: हापुड़ में केमिकल फैक्ट्री में फटा बॉयलर, 8 लोगों की मौत, कई घायल