नई दिल्ली: झारखंड कांग्रेस के पूर्व प्रमुख अजय कुमार आज राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. अजय कुमार दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए. पूर्व आईपीएस अधिकारी अजय कुमार ने पिछले महीन झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था.


आज की राजनीति का जवाब सिर्फ आम आदमी पार्टी- अजय कुमार


आप में शामिल होने के बाद अजय कुमार ने कहा, ‘’आप ही सच्चे अर्थों में ‘आम आदमी’ की पार्टी है, जिसमें कोई भी शामिल हो सकता है और विकास के लिए काम कर सकता है.’’ उन्होंने कहा, 'हमारे जैसे सभी आम आदमी को ईमानदार राजनीति में आगे आने चाहिए और सहयोग देना चाहिए. आज की राजनीति का जवाब सिर्फ आम आदमी पार्टी है.''





इस दौरान मनीष सिसोदिया ने कहा, ''आज एक बहुत ही महत्वपूर्ण साथी, देश के प्रशासन तंत्र के एक महत्वपूर्ण हस्ताक्षर अजय कुमार आज हमारे साथ जुड़ रहे हैं. मैं तह-ए-दिल से अजय कुमार जी का आम आदमी पार्टी में स्वागत कर रहा हूं.''


बता दें कि कांग्रेस से इस्तीफा देने के वक्त अजय कुमार ने कुछ सहयोगियों पर पार्टी की जगह अपने निजी हितों को बढ़ावा देने और भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया था.


 यह भी पढ़ें-


IIFA AWARDS 2019: बेस्ट फिल्म बनी 'राज़ी', सारा और ईशान ने जीता बेस्ट डेब्यू एक्टर का अवॉर्ड, यहां है WINNERS की FULL LIST


स्वदेशी विमान ‘तेजस’ में उड़ान भरने वाले पहले रक्षा मंत्री बने राजनाथ, कहा- मुझे अपनी सेना पर नाज़


'Howdy Modi' को लेकर लोगों का जोश हाई, अबतक 50 हजार से ज्यादा भारतीयों ने कराया रजिस्ट्रेशन


गुस्ताखी: पाकिस्तान ने पीएम मोदी के विमान को अपना एयरस्पेस नहीं देने पर तोड़ दी परंपरा