Telangana Leaders Joins Congress: कांग्रेस ने तेलंगाना के सीएम केसीआर (KCR) की पार्टी बीआरएस (BRS) को बड़ा झटका दिया है. पूर्व सांसद पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी (Ponguleti Srinivas Reddy), तेलंगाना के पूर्व मंत्री जुपल्ली कृष्णा राव (Jupally Krishna Rao) समेत 35 नेता सोमवार (26 जून) को कांग्रेस में शामिल हो गए. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की मौजूदगी में इन नेताओं ने पार्टी का हाथ थामा.
इस दौरान कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, पार्टी के तेलंगाना प्रभारी माणिकराव ठाकरे और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी मौजूद थे. मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने इसके अलावा एआईसीसी कार्यालय में तेलंगाना कांग्रेस के नेताओं से भी मुलाकात की.
ये नेता हुए कांग्रेस में शामिल
पीएस रेड्डी और कृष्णा राव के अलावा पूर्व विधायक गुरुनाथ रेड्डी, पूर्व विधायक एवं सेवारत जिला परिषद अध्यक्ष कोराम कनकैया, पूर्व विधायक पायम वेंकटेश्वरलू, डीसीसीबी पूर्व अध्यक्ष मुवामेंट विजया बेबी, एससी कॉर्पोरेशन के पूर्व अध्यक्ष पीदमार्थी रवि, वर्तमान डीसीसीबी अध्यक्ष थुल्लुरी ब्रम्हैया, वर्तमान मार्कफेड राज्य उपाध्यक्ष बोर्रा राजशेखर, वार्या से वर्तमान नगरपालिका अध्यक्ष एस. जयपाल और कई अन्य नेता कांग्रेस में शामिल हुए हैं.
जानिए कौन हैं पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी?
पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी खम्मम लोकसभा सीट से पूर्व सांसद हैं. रेड्डी ने वाईएसआर कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा का चुनाव जीता था. इसके बाद ये केसीआर की पार्टी में शामिल हो गए थे. कृष्ण राव तेलंगाना की के. चंद्रशेखर राव सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री रह चुके हैं. इन दोनों नेताओं को कुछ महीने पहले पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में भारत राष्ट्र समिति से निलंबित कर दिया गया था.
चुनावी राज्य में कांग्रेस की सेंधमारी
इन दोनों नेताओं के अलावा एमएलसी दामोदर रेड्डी, पूर्व एमएलए समेत करीब डेढ़ दर्जन नेता कांग्रेस में शामिल हुए हैं. कर्नाटक में जीत के बाद जिस तरह तेलंगाना में सत्ताधारी बीआरएस में कांग्रेस ने सेंध लगाई है इससे मुकाबला दिलचस्प हो गया है. तेलंगाना में इस साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं.
ये भी पढ़ें-