नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर से बीजेपी के पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी ने हिंदूवादी नेता और विश्व हिंदू महासभा के अध्यक्ष रंजीत बच्चन की दिनदहाड़े लखनऊ में भी हत्या पर टिप्पणी की है. शरद त्रिपाठी ने अपने फेसबुक अकाउंट के जरिए उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर निशाना साधते हुए अपने फेसबुक पर लिखा है, "कमलेश तिवारी जी के बाद आज जिस तरह हिन्दू महासभा के अध्यक्ष श्री रणजीत बच्चन जी की लखनऊ में दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गयी वह अत्यंत निंदनीय है. मेरी व्यक्तिगत सोच यही है कि कुछ चंद ‘माननीयों’ को दिल्ली में प्रचार करने के बजाए अपने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर मंथन करना चाहिए. एक बीजेपी के सच्चे कार्यकर्ता होने के नाते आप सब भी यह प्रण लें कि ‘सही को सही और गलत को गलत’ कहने की हिम्मत रखें और अटल जी के मार्गदर्शन पर चलें"


आपको बता दें शरद त्रिपाठी वर्तमान में संत कबीर नगर से सांसद रमापति राम त्रिपाठी के बेटे हैं. वह वर्ष 2014 में संत कबीर नगर से सांसद चुने गए थे. शरद त्रिपाठी उस वक्त सुर्खियों में आए थे जब जिला संचालन समिति की बैठक के दौरान उन्होंने अपने ही पार्टी के एक विधायक और जूतों से हमला कर दिया था और यह वीडियो बहुत वायरल हुआ था.


इसके बाद 2019 के लोकसभा चुनाव में शरद त्रिपाठी का टिकट काटकर उनके पिताजी और वरिष्ठ नेता रमापति राम त्रिपाठी को दे दिया गया था. अब शरद त्रिपाठी एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. इस बार उन्होंने सुर्खियां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बिना नाम लिए टिप्पणी करने पर बटोरी हैं.


शरद त्रिपाठी ने अपने फेसबुक पोस्ट में यह भी लिखा है कि बीजेपी के एक सच्चे कार्यकर्ता होने के नाते आप सब भी यह प्रण लें कि सही को सही और गलत को गलत कहने की हिम्मत रखेंगे. साथ ही अटल जी के मार्गदर्शन पर चलें. शरद त्रिपाठी अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए यह जताना चाहते हैं कि प्रदेश की कानून व्यवस्था पर ध्यान देने के बजाय योगी आदित्यनाथ दिल्ली में प्रचार कर रहे हैं और इसी वजह से कमलेश तिवारी के बाद एक और हिंदूवादी नेता रंजीत बच्चन की दिनदहाड़े लखनऊ में हत्या हो गई है. पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील भी कर रहे हैं कि सही को सही और गलत को गलत कहने की हिम्मत जुटाएं.


ये भी पढ़ें-


Ind vs NZ: मैन ऑफ द सीरीज जीतने वाले केएल राहुल बोले- अभी T-20 वर्ल्ड कप के बारे में नहीं सोच रहा


UKSSSC उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग फारेस्ट गार्ड एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड