Majeed Memon Joins TMC: पूर्व NCP सांसद माजिद मेमन ने थामा TMC का दामन, नवंबर में छोड़ी थी पार्टी
Majeed Memon: माजिद मेमन एक राजनेता के साथ-साथ वकील भी हैं. वह साल 2014 से 2020 तक राज्यसभा के सदस्य भी रह चुके हैं.
Majeed Memon News: एनसीपी से सांसद रह चुके माजिद मेमन ने अपने लिए नया ठिकाना खोज लिया है. माजिद मेमम ने अब टीएमसी ज्वाइन कर ली है. टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन और सौगत रॉय ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. बता दें कि माजिद ने नवंबर में एनसीपी से इस्तीफा दिया था.
एनसीपी छोड़ते वक्त शरद पवार का आभार जताया था. उन्होंने पार्टी छोड़ने के पीछे निजी कारणों का हवाला दिया था. माजिद मेमन ने अपने ट्वीट में कहा था, "एनसीपी के साथ मेरे 16 वर्षों के दौरान मुझे सम्मान और अमूल्य मार्गदर्शन देने के लिए एनसीपी प्रमुख माननीय शरद पवार जी का आभार व्यक्त करता हूं. व्यक्तिगत कारणों से मैं तत्काल प्रभाव से एनसीपी की सदस्यता खत्म करता हूं. मेरी शुभकामनाएं हमेशा पवार साहब और पार्टी के साथ हैं." बता दें कि वह साल 2014 से 2020 तक राज्यसभा के सांसद रहे.
Delhi | Former NCP MP Majeed Memon joins TMC in the presence of party MPs Derek O'Brien and Saugata Roy.
— ANI (@ANI) December 14, 2022
He had quit the party in November. pic.twitter.com/gzhsXk7nai
कौन हैं माजिद मेमन ?
माजिद मेमन एक राजनेता के साथ-साथ वकील भी हैं. एक विधायक के रूप में उन्होंने कार्मिक, लोक शिकायत, कानून और न्याय पर संसदीय समिति के सदस्य और कानून और न्याय मंत्रालय के लिए सलाहकार समिति के सदस्य के रूप में कार्य किया है. एनसीपी चीफ शरद पवार ने साल 2014 में उन्हें राज्यसभा भी भेजा था. राज्यसभा से वह 2020 में रिटायर हुए थे.
पीएम मोदी की कर चुके हैं तारीफ
माजिद मेमन तब सुर्खियों में आ गए थे जब उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की थी. उन्होंने विपक्ष को नसीहत देते हुए कहा था कि पीएम मोदी की लोकप्रियता को लेकर उन्हें (विपक्ष) को विचार करना चाहिए. उन्होंने ये भी कहा था कि ईवीएम में हेरफेर के विपक्ष के दावों का अब कोई आधार नहीं है. उन्होंने कहा था, " वह (मोदी) रोजाना 20 घंटे काम करते हैं. ये नरेंद्र मोदी के असाधारण गुण हैं जिनकी मुझे आलोचना करने के अलावा सराहना करनी चाहिए."
ये भी पढ़ें-BMC आयुक्त के खिलाफ हुए पूर्व नगरसेवक, CM एकनाथ शिंदे को भेजी शिकायत, ट्रांसफर नीतियों पर उठाए सवाल