ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री हेमनंद बिस्वाल (Hemananda Biswal) का 83 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने भुवनेश्वर में अंतिम सांसें लीं. हेमनंद बिस्वाल ओडिशा की राजनीति में एक बड़ा चेहरा थे और दो बार राज्य के मुख्यमंत्री बने. वो कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में से एक थे. वो पिछले कुछ समय से बीमारी से ग्रसित थे, जिसके बाद भुवनेश्वर के एक प्राइवेट अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था. 


बता दें कि हेमनंद बिस्वाल को ओडिशा में दलितों और आदिवासियों का बड़ा नेता माना जाता रहा है. उन्होंने अपने पूरे राजनीतिक करियर में इन समुदायों के लिए खासतौर पर काम किया. बिस्वाल ओडिशा के पहले आदिवासी मुख्यमंत्री बने थे. 


पीएम मोदी ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के पूर्व सीएम के निधन पर ट्वीट कर दुख जताया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि, ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री हेमनंद बिस्वाल जी के निधन से दुखी हूं. वो जनता की सेवा में कई सालों तक एक्टिव रहे और लोगों के लिए उनके बीच रहकर खूब काम किया. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदना उनके परिवार और चाहने वालों के साथ हैं. 






राहुल गांधी और नवीन पटनायक ने किया ट्वीट 
हेमनंद बिस्वाल के निधन पर तमाम नेताओं ने ट्वीट कर दुख जताया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी उनकी तस्वीर के साथ एक पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा कि, हेमनंद बिस्वाल जी के परिवार और दोस्तों के साथ मेरी संवेदना है. वो कांग्रेस पार्टी के एक मजबूत स्तंभ थे और उन्हें एक महान आदिवासी नेता के तौर पर याद किया जाएगा. 






राहुल के अलावा ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी  हेमनंद बिस्वाल के निधन पर उन्हें याद किया. उन्होंने कहा कि, मैं वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हेमनंद बिस्वाल के निधन की खबर सुनकर काफी दुखी हूं. उन्हें हमेशा उनके राज्य और लोगों के विकास के लिए किए गए कामों के लिए याद किया जाएगा.