Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने दावा किया कि अमेरिका ने पाकिस्तान पर हमला किए बिना उसे अपना 'गुलाम' बना दिया है. उन्होंने कहा कि देश के लोग कभी भी 'विदेशी सरकार' को स्वीकार नहीं करेंगे. बता दें कि, 69 वर्षीय इमरान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाकर उन्हें प्रधानमंत्री के पद से पिछले माह हटा दिया गया था. इसके लिए तब भी इमरान खान ने अमेरिका को ही दोषी ठहराया था और कहा था कि विपक्षी नेताओं के साथ मिलकर वाशिंगटन ने उनके खिलाफ साजिश रची.
प्रधानमंत्री पद जाने के बाद इमरान खान ने विभिन्न शहरों में कई रैलियां की, जिसमें प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली नई सरकार को 'देशद्रोही और भ्रष्ट शासकों' की सरकार करार देते हुए, कथित तौर पर अमेरिका के इशारे पर काम करने आरोप लगाया. उन्होंने रविवार को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के फैसलाबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, "अमेरिका ने पाकिस्तान पर आक्रमण किए बिना उसे गुलाम बना लिया है. पाकिस्तान के लोग ऐसी विदेशी सरकार को कभी स्वीकार नहीं करेंगे."
अमेरिका एक स्वार्थी देश है- इमरान
पूर्व प्रधानमंत्री ने अमेरिका पर भी निशाना साधा. इमरान खान ने कहा कि अमेरिका स्वार्थी है और अपना हित देखे बिना किसी देश की मदद नहीं करता. उन्होंने ये भी कहा कि अमेरिका भारत पर हुक्म चलाने का जुर्रत नहीं कर सकता क्योंकि वो एक स्वतंत्र देश है. उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी अमेरिकी सचिव एंटनी ब्लिंकन से पैसे की भीख मांगेंगे ताकि वह (इमरान खान) सत्ता में वापस न आ सकें. बता दें कि, ब्लिंकन द्वारा 18 मई को न्यूयॉर्क में होने वाली वैश्विक खाद्य सुरक्षा पर मंत्रिस्तरीय बैठक में पाकिस्तान की भागीदारी के लिए एक निमंत्रण दिया गया था.
बिलावल ने दुनिया भर में छिपा रखी है संपत्ति
इमरान खान ने साथ ही बिलावल और उनके पिता आसिफ अली जरदारी पर भ्रष्ट होने और दुनिया भर में अपनी संपत्ति को छिपाने का आरोप भी लगाया. खान ने रैली में कहा, "चूंकि बिलावल की सारी संपत्ति देश के बाहर जमा है, इसलिए वह अमेरिका को परेशान करने की हिम्मत नहीं कर सकता, नहीं तो वह अपना सब कुछ खो देगा."
इमरान ने उन्हें मारने की साजिश रचने की बात कही
इसके अलावा फैसलाबाद रैली को संबोधित करते हुए, इमरान खान ने ये भी कहा कि अगर उन्हें कुछ भी होता है तो पाकिस्तान उनके लिए इंसाफ मांगेगा. उन्होंने कहा कि उन्हें मारने की साजिश हो रही है और उन्होंने एक वीडियो रिकॉर्ड किया है जिसमें इस साजिश में शामिल लोगों के नाम हैं. अगर उन्हें कुछ भी होता है तो यह वीडियो सार्वजनिक किया जाएगा. गौरतलब है कि इमरान खान पहले ही इस्लामाबाद में एक बड़े मार्च की घोषणा कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि 20 मई के बाद इस मार्च की तारीख सार्वजनिक की जाएगी. इमरान की अगली सार्वजनिक सभाएं 16 मई को स्वाबी में, 17 मई को कोहाट में और 19 मई को चकवाल में और 20 मई को मुल्तान में होनी है.
ये भी पढ़ें-
PM Modi Nepal Visit: पीएम मोदी बोले- भगवान राम का भव्य मंदिर बन रहा है, नेपाल के लोग भी खुश