Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary: भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर बीजेपी पूरे देश भर में अलग-अलग तरह के कार्यक्रम आयोजित करने वाली है, जिसे सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा.
सुशासन जयंती के तौर पर मनाया जाएगा
पार्टी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, 25 दिसंबर के दिन सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में बने ''सदैव अटल स्मारक'' पर पुष्प अर्पित करेंगे. कार्यक्रम में कई वरिष्ठ नेता और वीआईपी लोग शामिल होंगे.
बीजेपी देश भर में करेगी कई कार्यक्रम
पार्टी ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर सभी बूथों पर पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की फोटो पर पुष्प अर्पित करने का कार्यक्रम रखा गया है. इसके अलावा बूथों पर रचनात्मक कार्यक्रमों को भी आयोजन किया जाएगा.
बूथ स्तर के कार्यक्रम कराएगी पार्टी
बीजेपी की ओर से अटल बिहारी वाजपेयी जयंती पर दिए गए बूथ स्तर के 6 कार्यक्रमों में से एक कार्यक्रम विकसित भारत का ब्रांड एंबेसडर बनने के लिए प्रेरित करने का भी है. बीजेपी की ओर से नमो एप पर विकसित भारत का ब्रांड एंबेसडर बनने का अभियान चलाया जा रहा है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि हम खुद भी एंबेसडर बनें और अधिक से अधिक लोगों को भी प्रेरित करें.
'केंद्र सरकार की योजनाओं पर चर्चा'
बीजेपी के महासचिव अरुण सिंह ने कहा, "पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार गरीबों और किसानों के कल्याण के लिए समर्पित है. हर बूथ पर लाभार्थियों के बीच में सरकार की योजनाओं, उपलब्धियों और सुशासन की चर्चा की जाएगी."
पार्टी की तरफ से इस दिन देश के हर जिले में केंद्र सरकार और बीजेपी शासित राज्य सरकारों की योजनाओं और गरीब कल्याण से संबंधित सुशासन पर कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे.