नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तबीयत पिछले करीब 24 घंटे से बेहद नाजुक है. उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है. एम्स ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर बताया है. वाजपेयी की तबीयत ज्यादा खराब होने की आधिकारिक तौर पर खबर आने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और पीयूष गोयल ने एम्स जाकर हाल जाना. पीएम मोदी शाम में करीब सवा सात बजे अस्पताल पहुंचे और वहां करीब 50 मिनट तक रुके.
एम्स ने मेडिकल बुलेटिन में कहा, ''पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पिछले 9 सप्ताह से एम्स में भर्ती हैं. पिछले 24 घंटे से उनकी हालत बहुत गंभीर है. उन्हें लाइफ सपोर्ट पर रखा गया है.'' एम्स में डॉक्टरों की एक टीम उनकी स्थिति पर नजर रख रही है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर वाजपेयी के स्वास्थ के लिए कामना की है. उन्होंने कहा, ''परम आदरणीय हम सभी के श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना करता हूं. उनके स्वास्थ्य में गिरावट की खबर से मन विचलित है. हम सभी उनके दीर्घायु होने की कामना करते हैं.''
वाजपेयी को गुर्दा (किडनी) नली में संक्रमण, छाती में जकड़न, मूत्रनली में संक्रमण आदि के बाद 11 जून को एम्स में भर्ती कराया गया था. मधुमेह (डायबिटीज) के शिकार 93 वर्षीय बीजेपी नेता का एक ही गुर्दा काम करता है.
वाजपेयी 1996 में 13 दिनों के लिए प्रधानमंत्री पद पर रहे और फिर 1998 से 2004 तक प्रधानमंत्री रहे. खराब स्वास्थ्य के चलते वह करीब एक दशक से ज्यादा समय से सक्रिय राजनीति से दूर हैं.
चार राज्यों के साथ लोकसभा चुनाव दिसंबर में कराने में हम सक्षम: चुनाव आयोग