नई दिल्ली: दिल्ली के एम्स में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्थिति पिछले करीब 36 घंटे से गंभीर बनी हुई है. एम्स की ओर से सुबह करीब साढ़े 11 बजे जारी किये गए मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक, ''उनकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ है. वापजेपयी की हालत नाजुक है और उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है.'' इससे पहले देर रात एम्स ने बयान जारी कर कहा था कि उनकी हालत पिछले 24 घंटे से नाजुक है.





93 वर्षीय अटल बिहारी वाजपेयी की खराब तबीयत की खबर के बाद देशभर में लोग दुआ कर रहे हैं. एम्स के बाहर सैकड़ों की संख्या में लोग जुटे हैं. दिल्ली पुलिस ने भीड़ को देखते हुए खास तैयारी की है.


बीजेपी के तमाम दिग्गज नेता एम्स पहुंच रहे हैं. कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, पीयूष गोयल ने अस्पताल का दौरा किया था. आज उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, लालकृषण आडवाणी, सुषमा स्वराज, राधामोहन सिंह और राजनाथ सिंह ने दौरा किया.





आज शाम तक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी एम्स का दौरा करेंगे.


भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के दिग्गज नेता को गुर्दे में संक्रमण, मूत्र नली में संक्रमण, पेशाब की मात्रा कम होने और सीने में जकड़न की शिकायत के बाद 11 जून को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, दिल्ली (एम्स) में भर्ती कराया गया था.


मधुमेह से ग्रस्त वाजपेयी की एक ही किडनी काम करती है. वर्ष 2009 में उन्हें आघात आया था, जिसके बाद उन्हें लोगों को पहचानने सहित कई तरह की समस्याएं होने लगीं. बाद में उन्हें डिमेशिया की दिक्कत हो गयी.