Imran Khan Secret Meeting With Army Chief: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की मुश्किलें थोड़ी कम होती नजर आ रही हैं. विश्वसनीय सूत्रों का दावा है कि इमरान खान की सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा (Qamar Javed Bajwa) और सैन्य प्रतिष्ठान के अन्य वरिष्ठों के साथ गुप्त बैठक हुई है. माना जा रहा है कि इस बैठक में दोनों के बीच एक व्यावहारिक समझौता हुआ है.
इस बैठक के बाद यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि चुनाव के जरिए इमरान खान की सत्ता में वापसी का रास्ता एक बार फिर से तय हो सकता है. सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान में अप्रैल 2023 से पहले कभी भी चुनाव हो सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, लगभग 2/3 बहुमत के साथ इमरान खान सत्ता में वापस आ सकते हैं. यह भी उम्मीद है कि नए सेना प्रमुख की नियुक्ति नए चुनाव तक टाली जा सकती है. इसलिए मौजूदा सीओएएस बाजवा चुनाव तक बने रहेंगे.
पाकिस्तान में एक बार फिर राजनीतिक उठापटक
यह मुलाकातें ऐसे समय पर हुई हैं जब पीएम शहबाज शरीफ समरकंद में एससीओ शिखर सम्मेलन की तैयारी कर रहे थे. ऐसे में पाकिस्तान में एक बार फिर से राजनीतिक उठापटक के हालात तेज हो सकते हैं. माना जा रहा है कि पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (PDM) की सत्तारूढ़ गठबंधन सरकार दबाव का विरोध करने के लिए बहुत कमजोर है और जल्द चुनाव कराएगी.
गठबंधन सरकार को उखाड़ फेंकने की चेतावनी
इमरान खान इससे पहले चेतावनी भी दे चुके हैं कि अगर चुनाव की घोषणा नहीं की गई तो वह इस महीने के आखिर तक शहबाज शरीफ की सत्तारूढ़ गठबंधन सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए अंतिम आह्वान कर देंगे. उनकी दलील थी कि शहबाज सरकार के पास नए आर्मी चीफ को नियुक्त करने का अधिकार नहीं है. इसलिए नई सरकार के गठन होने तक आर्मी चीफ को नियुक्त करने का फैसला टाला जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: