नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह को सीने में तकलीफ के बाद रविवार शाम दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती किया गया. डॉक्टर सिंह के नजदीकी सूत्र के मुताबिक उनकी हालत स्थिर है और चिंता की कोई बात नहीं है.
एम्स सूत्रों के मुताबिक रविवार शाम करीब 8:45 बजे मनमोहन सिंह को एम्स लाया गया जहां उन्हें हृदय और वक्ष विभाग के आईसीयू में भर्ती कर जांच शुरू कर दी गई. एम्स के वरिष्ठ डॉक्टर नीतीश नायक के नेतृत्व में आधा दर्जन डॉक्टरों की टीम उनके इलाज में जुट गई.
सूत्रों के मुताबिक प्राथमिक जांच और उपचार के बाद तबियत स्थिर होने पर उन्हें अलग कमरे में शिफ्ट कर दिया गया और वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं.
87 साल के मनमोहन सिंह के एम्स में भर्ती होने की खबर से खास और आम लोग चिंतित हो गए और ट्विटर पर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "डॉक्टर मनमोहन सिंह जी के स्वास्थ्य को लेकर काफी चिंतित हूँ. उम्मीद है वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे. पूरा भारत अपने पूर्व प्रधानमंत्री के लिए प्रार्थना कर रहा है."
कांग्रेस पार्टी ने ट्विटर पर लिखा कि "हम पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं".
मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा, कि "देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी के अस्वस्थ होने की अभी जानकारी मिली. ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ."