'देश की शासन व्यवस्था में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई', पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर अमित शाह ने जताया शोक
Manmohan Singh Death: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने दिल्ली के एम्स में आखिरी सांस ली. गृह मंत्री ने उनके निधन पर शोक जाहिर किया है.
Manmohan Singh Death: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने एम्स दिल्ली में अंतिम सांस ली. गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर उनके निधन पर शोक जाहिर किया है. उन्होंने लिखा, "पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन की सूचना अत्यंत दुःखद है. भारतीय रिजर्व बैंक में गवर्नर से लेकर देश के वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में डॉ. मनमोहन सिंह जी ने देश की शासन व्यवस्था में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई. दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों व समर्थकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ. वाहेगुरु जी उनकी आत्मा को सद्गति प्रदान करें और उनके परिवारजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दें."
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन की सूचना अत्यंत दुःखद है। भारतीय रिजर्व बैंक में गवर्नर से लेकर देश के वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में डॉ. मनमोहन सिंह जी ने देश की शासन व्यवस्था में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों व समर्थकों के…
— Amit Shah (@AmitShah) December 26, 2024
कई बीमारियों से जुझ रहे थे डॉ मनमोहन सिंह
मनमोहन सिंह कई सारी बीमारियों से जूझ रहे थें. साल 2009 में उनकी बाईपास सर्जरी हुई थी. रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री के दिल में कई ब्लॉकेज का पता चला था. मनमोहन सिंह का दिल से जुड़ी बीमारियों का इतिहास रहा है. 1990 में भी उनकी बाईपास सर्जरी हुई थी और 2003 में स्टेंट प्रत्यारोपण के लिए एंजियोप्लास्टी हुई थी. कुल मिलाकर डॉ मनमोहन सिंह की 5 बाईपास सर्जरी हुई थी.
#BREAKING | मनमोहन सिंह के पूर्व मीडिया सलाहकार @PankajPachauri ने
— ABP News (@ABPNews) December 26, 2024
की शोक व्यक्त करते हुए उनसे जुड़ें किस्से साझा किया
@chitraaum | https://t.co/smwhXUROiK#BreakingNews #FormerPMManmohanSingh #ManmohanSinghPassedAway #ABPNews pic.twitter.com/KtBGFcjIGH
ये भी पढ़ें:
डॉ मनमोहन सिंह: तेज तर्रार अर्थशास्त्री, बेदाग प्रधानमंत्री और इकोनॉमी पर गहरी छाप छोड़ने वाले नेता