दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार रहे संजय बारू के साथ ठगी करने वाले शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, संजय बारू ने 2 जून को शराब खरीदने के लिए गूगल पर ऑनलाइन सर्च किया था. इसके बाद इन्हें सोशल मीडिया पर एक 'ला केव वाइन शॉप' नाम का ऐड नजर आया. संजय बारू ने जब इस पर दिए गए मोबाइल नंबर पर कॉन्टैक्ट किया तो आरोपी ने इनसे अपने एकाउंट में 24 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए और फिर अपना नंबर स्विच ऑफ कर दिया.
लॉकडाउन का फायदा उठाना चाहते थे साइबर अपराधी
दरअसल, लॉकडाउन के चलते जून के पहले हफ्ते में भी दिल्ली में शराब की बेहद सीमित दुकानें खुल रही थीं. इसके चलते शराब की दुकानों पर लंबी-लंबी लाइन नजर आ रही थी और साइबर क्रिमिनल्स ने इसी का फायदा उठाया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली के अंदर लॉकडाउन के चलते ऑनलाइन शराब के नाम पर कई लोगों के साथ ठगी के मामले सामने आए हैं.
दिल्ली के द्वारका इलाके में भी एक शराब की दुकान चलाने वाले शख्स ने लॉकडाउन के दौरान पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई थी कि कोई सोशल मीडिया पर उसकी दुकान की फोटो लगाकर ऑनलाइन शराब बेचने का दावा किया जा रहा है. इसके बाद उस मामले में भी पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी.
बैंक एकाउंट डिटेल्स और टेक्निकल सर्वेलांस के जरिए आरोपी तक पहुंची पुलिस
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी का नाम आकिब जावेद है जो बेहद शातिर तरीके से इन वारदातों को अंजाम दे रहा था. आकिब के अलग-अलग शहरों में फर्जी डॉक्यूमेंट के आधार पर कई बैंक अकाउंट थे. एक बैंक में पैसे डलते ही ये उसे दूसरे और फिर दूसरे से तीसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर लेता था और फिर तुरंत उस पैसे को निकाल लेता था.
आरोपी का मकसद था कि इस तरीके से वह पुलिस को जांच में भटका सकें लेकिन मोबाइल डिटेल्स और टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर पुलिस ने इसे राजस्थान के भरतपुर से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अब इस बात की जांच में जुटी है कि अब तक ये कितने लोगो को अपना शिकार बना चुका है?
यूपी: रामपुर में पुलिस ने फर्जी दारोगा को किया गिरफ्तार, व्यापारियों को बनाता था शिकार