पूर्व PM मनमोहन सिंह छठवीं बार पहुंचे राज्यसभा, सदस्यता की ली शपथ
पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने शुक्रवार को राज्यसभा की सदस्यता की शपथ ली. वो राजस्थान से निर्विरोध राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए हैं.
नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शुक्रवार को राज्यसभा सदस्य के तौर पर शपथ ली. राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने सिंह को उच्च सदन की सदस्यता की शपथ दिलाई. सभापति के कक्ष में सिंह को शपथ ग्रहण कराए जाने के दौरान सोनिया गांधी, राहुल गांधी, गुलाम नबी आजाद, अहमद पटेल और आनंद शर्मा समेत कांग्रेस के कई शीर्ष नेता मौजूद थे.
इस दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कुछ बीजेपी नेता भी मौजूद थे. सिंह (86) राजस्थान से राज्यसभा के सदस्य पुन: चुने गए हैं. वह निर्विरोध चुने गये हैं क्योंकि बीजेपी ने उनके खिलाफ कोई उम्मीदवार खड़ा नहीं किया था. सिंह का ऊपरी सदन में कार्यकाल इस साल 14 जून को समाप्त हो गया था जिसके बाद उनकी राज्यसभा में वापसी हुई है. इससे पहले उन्होंने राज्यसभा में लंबे समय तक असम का प्रतिनिधित्व किया था.
Delhi: Former Prime Minister & Congress leader Dr. Manmohan Singh takes oath as Rajya Sabha member from Rajasthan. pic.twitter.com/Wpt9KCzHyT
— ANI (@ANI) August 23, 2019
राज्यसभा सांसद के लिए हुए उपचुनाव में डॉ. मनमोहन सिंह का चुना जाना पहले से ही तय माना जा रहा था. इसके लिए राजनीति का गणित पूरी तरह से कांग्रेस के पक्ष में था. सत्ताधारी कांग्रेस को राजस्थान में 119 विधायकों का समर्थन था.इनमें कांग्रेस के पास अपने 100 विधायक थे. जबकि उसे एक आरएलडी, 12 निर्दलीय और छह बसपा विधायकों का भी समर्थन प्राप्त था. पहली बार कोई पूर्व पीएम राज्यसभा में राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.
यह भी देखें