Manmohan Singh Health: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह डेंगू से पीड़ित, सेहत में सुधार हो रहा है- एम्स अधिकारी
Manmohan Singh Health Update: एम्स के एक अधिकारी ने शनिवार को कहा, 'वह डेंगू से पीड़ित पाए गए हैं, लेकिन अब उनकी प्लेटलेट्स की संख्या बढ़ रही है और उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है.'
![Manmohan Singh Health: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह डेंगू से पीड़ित, सेहत में सुधार हो रहा है- एम्स अधिकारी Former PM Manmohan Singh suffering from dengue improving health AIIMS official Manmohan Singh Health: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह डेंगू से पीड़ित, सेहत में सुधार हो रहा है- एम्स अधिकारी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/04/06232633/Manmohan-Singh-4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह डेंगू से पीड़ित पाए गए है, लेकिन उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. एम्स अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. कांग्रेस नेता मनमोहन सिंह (89) को बुखार के बाद कमजोरी होने पर बुधवार शाम यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था.
एम्स के एक अधिकारी ने शनिवार को कहा, 'वह डेंगू से पीड़ित पाए गए हैं, लेकिन अब उनकी प्लेटलेट्स की संख्या बढ़ रही है और उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है.' मनमोहन सिंह को अस्पताल के कार्डियो-न्यूरो सेंटर के एक निजी वार्ड में भर्ती कराया गया है और डॉक्टर नीतीश नाइक के नेतृत्व में हृदय रोग विशेषज्ञों का एक दल उनकी देखरेख कर रहा है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने गुरुवार को सिंह से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली थी. मुलाकात के दौरान एक फोटोग्राफर भी उनके साथ मौजूद था, जिसको लेकर विवाद खड़ा हो गया. मनमोहन सिंह की बेटी दमन सिंह ने परिवार की मर्जी के खिलाफ फोटोग्राफर को साथ लाने के लिए मांडविया पर निशाना साधा.
दमन सिंह ने एक न्यूज़ वेबसाइट को बताया कि उनकी मां बहुत परेशान थीं क्योंकि एक फोटोग्राफर मंत्री के साथ कमरे में घुस आया था, लेकिन जब उन्होंने जोर देकर फोटोग्राफर को कमरे से बाहर निकालने के लिये कहा तो 'उनकी बात को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया गया.' दमन सिंह ने कहा, 'वह बहुत परेशान थी. मेरे माता-पिता एक कठिन परिस्थिति का सामना करने की कोशिश कर रहे हैं. वे बुजुर्ग लोग हैं. चिड़ियाघर में रखे गए जानवर नहीं हैं.'
यह भी पढ़ें
Drugs Case: Nawab Malik का NCB से सवाल- कौन है Fletcher Patel? बॉलीवुड को बदनाम करने की हो रही कोशिश
CWC Meet: लखीमपुर हिंसा पर बोलीं सोनिया गांधी- इससे किसान आंदोलन को लेकर BJP की सोच का पता चलता है
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)