Manmohan Singh Corona Positive: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. उन्हें हल्के बुखार की शिकायत के बाद एम्स में भर्ती कराया गया है. 88 वर्षीय मनमोहन सिंह कोरोना वायरस वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं. दिल्ली एम्स ने बयान में कहा कि मनमोहन सिंह को ट्रोमा सेंटर में भर्ती किया गया है.
मनमोहन सिंह के संक्रमित होने की खबर मिलने के बाद उनके ठीक होने के लिए दुआ की जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, कांग्रेस नेता कमलनाथ, यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनोष सिसोदिया समेत कई नेताओं ने ट्वीट कर दुआ की.
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि मैं पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अच्छे स्वास्थ्य और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
मनमोहन सिंह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और फिलहाल राजस्थान से राज्यसभा सदस्य हैं. वह 2004 से 2014 तक देश के प्रधानमंत्री रहे हैं. साल 2009 में उनकी एम्स में ही कोरोनरी बाईपास सर्जरी हुई थी.
बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत देशभर में कोरोना के नए मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है. रविवार को ही दिल्ली में 25462 लोग संक्रमित हुए थे और 161 मरीजों की मौत हुई थी.
मनमोहन सिंह की चिट्ठी पर केंद्रीय मंत्री का निशाना, कहा-...तो इतिहास आपका आभारी होगा