नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी 27वीं पुण्यतिथि पर देश उन्हें याद कर रहा है. दिग्गज कांग्रेसी नेता उन्हें नई दिल्ली स्थित वीर भूमि जाकर श्रद्धांजलि दे रहे हैं. आज सुबह उनकी पत्नी सोनिया गांधी, बेटे राहुल गांधी, बेटी प्रियंका गांधी, दामाद रॉबर्ट वाड्रा, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की.


कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने पिता की याद में ट्विटर पर लिखा, ''मेरे पिता ने मुझे सिखाया कि नफरत उन लोगों के लिए जेल है जो इसे लेकर चलते हैं. आज उनकी पुण्यतिथि पर मैं उन्हें धन्यवाद कहना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे सभी लोगों से प्यार और सम्मान करना सिखाया. एक बेटे का अपने पिता के लिए सबसे मूल्यवान उपहार. राजीव गांधी, हम सब आपसे प्यार करते हैं और आप हमेशा हमारे दिल में रहेंगे.''



राजीव गांधी की तमिलनाडु के श्रीपेरम्बदूर में 21 मई, 1991 को लिट्टे के उग्रवादियों ने एक बम विस्फोट में हत्या कर दी थी. लिट्टे राजीव गांधी द्वारा श्रीलंका में शांति सेना भेजने से नाराज था और इसी के खिलाफ उसने राजीव गांधी की हत्या की योजना बनाई. राजीव गांधी 31 अक्टूबर 1984 से 2 दिसंबर 1989 तक प्रधानमंत्री रहे थे. उन्हें देश में आईटी क्रांति की नीव रखने, मतदान उम्र सीमा 18 साल करने, अर्थव्यवस्था सुधार, शाहबानो जैसे केस के लिए लिए याद किया जाता रहा है.