नई दिल्ली: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी अब भी गहरे कोमा में और जीवनरक्षक प्रणाली पर हैं. सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. मुखर्जी का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि वह हेमोडायनामिक रूप से स्थिर है. इस अवस्था में रक्त परिसंचरण मापदंड- रक्तचाप,हृदय और नाडी की गति, स्थिर और सामान्य होते हैं.
अस्पताल ने एक बयान में कहा, ‘‘ प्रणब मुखर्जी अब भी गहरे कोमा में और जीवनरक्षक प्रणाली पर हैं. उनके फेफड़ों में संक्रमण और गुर्दों की समस्या का इलाज जारी है. वह ‘हेमोडायनामिक्ली’ स्थिर हैं.’’
फेफड़ों में संक्रमण के बाद उनकी सेहत ज्यादा खराब हो गई थी
आपको बता दें कि पिछले हफ्ते मुखर्जी के फेफड़ों में संक्रमण के बाद उनकी सेहत ज्यादा खराब हो गई थी. विशेषज्ञों की एक टीम लगातार उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है. पूर्व राष्ट्रपति को 10 अगस्त की दोपहर को एक जीवन रक्षक सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस दौरान उनका कोविड-19 परीक्षण पॉजिटिव पाया गया. उसके बाद से ही उनकी सेहत में कोई सुधार नहीं हो रहा है.
10 अगस्त को मुखर्जी ने ट्वीट किया था, "एक अलग प्रोसीजर के लिए अस्पताल आया हूं और मेरा कोविड-19 परीक्षण पॉजिटिव निकला है. पिछले हफ्ते मेरे संपर्क में आए लोगों से अनुरोध है कि खुद को आइसोलेट कर अपना कोविड-19 परीक्षण कराएं."
यूपी: लखीमपुर खीरी में छात्रा की रेप के बाद हत्या, योगी ने दिए अपराधियों पर NSA लगाने के निर्देश
NEET-JEE परीक्षा: अखिलेश यादव बोले- 'जान के बदले एग्जाम, नहीं चलेगा'