नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत में बीते 48 घंटे में खासा सुधार आया है और चिकित्सकों को उम्मीद है कि अगले कुछ दिन में वह पूरी तरह ठीक हो जाएंगे. एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने आज यह जानकारी दी. पूर्व प्रधानमंत्री को 11 जून को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.
डॉ गुलेरिया ने बताया कि किडनी में इनफेक्शन, छाती में जकड़न और यूरीन आउटपुट (पेशाब की मात्रा) कम होने की परेशानी के चलते 93 वर्षीय वाजपेयी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. उन्होंने बताया कि यूरिन आउटपुट कम होने के कारण धीमी गति से डायलिसिस किया गया.
एम्स निदेशक ने बताया, ''बीते 48 घंटे में उनकी हालत में खासा सुधार आया है. किडनी सामान्य तरीके से काम कर रही है और यूरिन आउटपुट भी लगभग सामान्य है. '' उन्होंने आगे बताया, ''संक्रमण नियंत्रण में हैं और रक्तचाप और ह्रदय गति सामान्य है, श्वास प्रणाली ठीक से काम कर रही है. हमें उम्मीद है कि अगले कुछ दिन में उनकी सेहत में पूरी तरह सुधार आ जाएगा. '' डॉक्टर ने यहा भी उन्हें कुछ दिनों बाद अस्पताल से चुट्टी दे दी जाएगी.
एम्स ने कल कहा था कि पूर्व प्रधानमंत्री पर उपचार का असर हो रहा है. बीते दो दिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, भाजपा प्रमुख अमित शाह , संघ प्रमुख मोहन भागवत और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा और मनमोहन सिंह उन्हें देखने एम्स आए थे. आज केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, पूर्व जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव उन्हें देखने एम्स गए.
पूर्व प्रधानमंत्री की अच्छी सेहत के लिए पूरे देश में दुआओं का दौर जारी है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के लिए देश भर में पूजा पाठ किए जा रहे हैं. दिल्ली अयोध्या, कानपुर में हर जगह अटलजी के लिए उनके चाहने वाले प्रार्थना कर रहे हैं. कानपुर में लोगों ने हवन कर उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्राथना की.