'उनका विजन विकसित भारत के संकल्प में...', अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जन्म जयंती पर PM मोदी ने दिया खास संदेश
Atal Bihari Vajpayee Jayanti: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी उन्हें याद किया.
Atal Bihari Vajpayee 100th birth Anniversary: आज पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जन्म-जयंती है. इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, “पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी 100वीं जन्म-जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि. उन्होंने सशक्त, समृद्ध और स्वावलंबी भारत के निर्माण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया. उनका विजन और मिशन विकसित भारत के संकल्प में निरंतर शक्ति का संचार करता रहेगा."
वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर लिखा, "पूर्व प्रधानमंत्री, भाजपा के संस्थापक श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन करता हूं. अटल जी ने विचारधारा के प्रति समर्पण और मूल्य-आधारित राजनीति से देश में विकास और सुशासन के नए युग की शुरुआत की. सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को कार्य संस्कृति बनाने वाले वाजपेयी जी ने देश की सुरक्षा और जनकल्याण को सदैव सर्वोपरि रखा. राजनीतिक जीवन में शुचिता और आत्मसंयम से उन्होंने भाजपा को जनप्रिय बनाया. अटल जी ध्रुवतारे के समान अनंत काल तक देशवासियों को राष्ट्रसेवा के पथ पर दिशा दिखाते रहेंगे."
पूर्व प्रधानमंत्री, भाजपा के संस्थापक श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन करता हूँ।
— Amit Shah (@AmitShah) December 25, 2024
अटल जी ने विचारधारा के प्रति समर्पण और मूल्य-आधारित राजनीति से देश में विकास और सुशासन के नए युग की शुरुआत की। सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को कार्य संस्कृति बनाने वाले वाजपेयी जी… pic.twitter.com/IqHpquFWFG
राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी ने भी किया याद
इस खास मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पर लिखा, "अटल जी को उनकी 100वीं जयंती पर नमन. वह भारतीय राजनीति के ऐसे महानायक थे, जिन्होंने हमारे राष्ट्र को मजबूत और विकसित बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया." वहीं, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने लिखा, "हमारे प्रेरणास्रोत, पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन. समस्त देशवासियों को सुशासन दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं."
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और हम सबके प्रेरणा स्रोत श्रद्धेय अटलजी की सौवीं जयंती के अवसर पर मैं उन्हें स्मरण और नमन करता हूँ।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) December 25, 2024
अटलजी आज़ाद भारतीय राजनीति के ऐसे स्तंभ रहे हैं जिन्होंने राजनीति और राजनय दोनों ही दृष्टि से नए मानदंड स्थापित किए।उन्होंने एक सशक्त और समृद्ध भारत के… pic.twitter.com/jojq5d2O9U
हमारे प्रेरणास्रोत, पूर्व प्रधानमंत्री 🇮🇳 भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।🙏🏻
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) December 25, 2024
समस्त देशवासियों को सुशासन दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।💐🇮🇳🙏🏻#AtalBihariVajpayee #GoodGovernanceDay #AtalJiAmarRahen pic.twitter.com/2JzmdrHTVC
जेपी नड्डा ने भी किया अटल जी को नमन
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक्स पर लिखा, "भारतीय राजनीति के शिखरपुरुष, पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की 100वीं जन्म जयंती पर उन्हें शत-शत नमन करता हू. श्रद्धेय अटल जी ने भारतीय राजनीति में शुचिता और सेवाभाव की परंपरा को नई ऊंचाई प्रदान की. देश को वैश्विक महाशक्ति के रूप में स्थापित करने में उनका योगदान अविस्मरणीय है. जनसेवा व राष्ट्र के सर्वांगीण विकास हेतु समर्पित उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणापुंज है. समस्त देशवासियों को 'सुशासन दिवस' की हार्दिक शुभकामनाएं."
ये भी पढ़ें