Atal Bihari Vajpayee 100th birth Anniversary: आज पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जन्म-जयंती है. इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, “पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी 100वीं जन्म-जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि. उन्होंने सशक्त, समृद्ध और स्वावलंबी भारत के निर्माण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया. उनका विजन और मिशन विकसित भारत के संकल्प में निरंतर शक्ति का संचार करता रहेगा."


वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर लिखा, "पूर्व प्रधानमंत्री, भाजपा के संस्थापक श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन करता हूं. अटल जी ने विचारधारा के प्रति समर्पण और मूल्य-आधारित राजनीति से देश में विकास और सुशासन के नए युग की शुरुआत की. सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को कार्य संस्कृति बनाने वाले वाजपेयी जी ने देश की सुरक्षा और जनकल्याण को सदैव सर्वोपरि रखा. राजनीतिक जीवन में शुचिता और आत्मसंयम से उन्होंने भाजपा को जनप्रिय बनाया. अटल जी ध्रुवतारे के समान अनंत काल तक देशवासियों को राष्ट्रसेवा के पथ पर दिशा दिखाते रहेंगे."




राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी ने भी किया याद


इस खास मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पर लिखा, "अटल जी को उनकी 100वीं जयंती पर नमन. वह भारतीय राजनीति के ऐसे महानायक थे, जिन्होंने हमारे राष्ट्र को मजबूत और विकसित बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया." वहीं, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने लिखा, "हमारे प्रेरणास्रोत, पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन. समस्त देशवासियों को सुशासन दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं."






जेपी नड्डा ने भी किया अटल जी को नमन


बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक्स पर लिखा, "भारतीय राजनीति के शिखरपुरुष, पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की 100वीं जन्म जयंती पर उन्हें शत-शत नमन करता हू. श्रद्धेय अटल जी ने भारतीय राजनीति में शुचिता और सेवाभाव की परंपरा को नई ऊंचाई प्रदान की. देश को वैश्विक महाशक्ति के रूप में स्थापित करने में उनका योगदान अविस्मरणीय है. जनसेवा व राष्ट्र के सर्वांगीण विकास हेतु समर्पित उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणापुंज है. समस्त देशवासियों को 'सुशासन दिवस' की हार्दिक शुभकामनाएं."


ये भी पढ़ें


Pushpa-2 Stampede Case: अल्लू अर्जुन के पहुंचने से पहले ही भीड़ हो चुकी थी अनियंत्रित, टूट गए थे मेटल गेट्स, 14 सेकेंड की नई CCTV फुटेज से सच आया सामने