पूर्व पीएम देवेगौड़ा बोले- हमें मिलकर किसान आंदोलन को खत्म करवाने की करनी होगी कोशिश
पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने कृषि बिलों पर बोलते हुए कहा 90 फीसदी छोटे किसानों को ध्यान में रखते हुए कि यह कानून बनाया गया है. उन्होंने कहा कि 26 जनवरी की घटना के लिए किसानों को दोष देना ठीक नहीं है. ये उपद्रवी लोग थे. देवेगौड़ा ने कहा कि मामले का हल कंटीले तार और कंक्रीट की दीवार बनाने से नहीं होगा.
![पूर्व पीएम देवेगौड़ा बोले- हमें मिलकर किसान आंदोलन को खत्म करवाने की करनी होगी कोशिश Former Prime Minister HD Deve Gowda said , We all must try to end the Farmers movement together ANN पूर्व पीएम देवेगौड़ा बोले- हमें मिलकर किसान आंदोलन को खत्म करवाने की करनी होगी कोशिश](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/08194339/Deve-Gowda.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने कृषि बिलों पर बोलते हुए कहा मौजूदा दौर में छोटे किसान 90 फीसदी हैं और इन 90 फीसदी किसानों को ध्यान में रखते हुए कि यह कानून बनाया गया है.देवेगौड़ा ने कहा कि पहले की सरकारे भी छोटे व मझोले किसानों के हितों को ध्यान रखते हुए लगातार उनके हित मे फैसले लेने को लेकर चर्चा करती रही हैं. उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री ने आंदोलन खत्म करवाने की कोशिश भी की और आंदोलनकारी किसानों से गतिरोध खत्म करने को लेकर 11 बार बात भी की.
किसान आंदोलन में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो माहौल खराब करना चाहते हैं और जो 26 जनवरी की घटना हुई वह ऐसे ही लोगों ने अंजाम दी है. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.
कंटीले तार और कंक्रीट की दीवार बनाने से नहीं निकलेगा समाधान देवेगौड़ा ने कहा कि सरकार को कोशिश करनी चाहिए कि मामला बिना किसी गतिरोध के सुलझे और इसका हल कंटीले तार और कंक्रीट की दीवार बनाने से नहीं होगा. जरूरत पड़ने पर कुछ नेताओं को भी किसानों के साथ बातचीत के दौरान बुलाया जा सकता है क्योंकि हम सबको मिलकर कोशिश करनी होगी कि आंदोलन खत्म हो.
पूर्व प्रधानमंत्री ने 26 जनवरी की घटना अंजाम देने वाले लोगों का उपद्रवी बताया. उन्होंने कहा कि 26 जनवरी की घटना के लिए किसानों को दोष देना ठीक नहीं है. ये उपद्रवी लोग थे और माहौल खराब करना चाहते थे.
यह भी पढ़ें-
लाल किला हिंसा: धर्मेंद्र सिंह हरमन नाम का एक और उपद्रवी अरेस्ट, अब तक 124 की हुई गिरफ्तारी
प्रियंका गांधी के काफिले में गाड़ियां आपस में टकराई, कोई घायल नहीं, रामपुर जाते वक्त हुआ हादसा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)