(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
राहुल गांधी ने मनमोहन सिंह को दी जन्मदिन की बधाई, बोले- देश को उनके जैसे पीएम की कमी खल रही
आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 88 वां जन्मदिन है. इस मौके पर राहुल गांधी ने सोशल मीडिया के माध्यम से डॉ. मनमोहन सिंह को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.
नई दिल्लीः देश के पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में शुमार मनमोहन सिंह का आज 88 वां जन्मदिन है. मनमोहन सिंह साल 2004 से 2014 के बीच भारत के 13 वें प्रधानमंत्री के तौर पर कार्यरत रह चुके हैं. उनके जन्मदिन पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें शुभकामनाएं दी हैं.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए लिखा 'डॉ. मनमोहन सिंह के रूप में भारत को प्रधानमंत्री की अनुपस्थिति महसूस हो रही है. उनकी ईमानदारी, शालीनता और समर्पण हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं. उन्हें जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं.'
India feels the absence of a PM with the depth of Dr Manmohan Singh. His honesty, decency and dedication are a source of inspiration for us all.
Wishing him a very happy birthday and a lovely year ahead.#HappyBirthdayDrMMSingh — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 26, 2020
इसके साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को देश के कई हिस्सों से जन्मदिन की शुभकामनाएं सोशल मीडिया के माध्यम से मिल रही हैं. बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का जन्म भारत के विभाजन से पहले पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में 26 सितंबर, 1932 में हुआ था.
A very happy birthday to a visionary leader Dr Manmohansinghji !
Your work has spoken louder than the words ! India misses you more and more as PM !#HappyBirthdayDrMMSingh pic.twitter.com/fgXlLjpbCm — Rohan Gupta (@rohanrgupta) September 25, 2020
We wish a very happy birthday to our former Prime Minister Dr. Manmohan Singh. May god bless you with more strength and happiness and good health. #HappyBirthdayDrMMSingh pic.twitter.com/HUqq0trMQn
— Tamil Nadu Congress Committee (@INCTamilNadu) September 25, 2020
2004 में प्रधानमंत्री बनने से पहले डॉ. मनमोहन सिंह ने 1998 से 2004 तक राज्यसभा में विपक्ष के नेता के रूप में कार्य किया. इसके बाद मनमोहन सिंह ने यूपीए के नेतृत्व में अटल बिहारी वाजपेयी की एनडीए सरकार को हराने के बाद 2004 से 2014 के बीच भारत के 13 वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लीं थी.
"Unity and secularism will be the motto of the government. We can't afford divisive polity in India." - Dr. Manmohan Singh#HappyBirthdayDrMMSingh
— Ashok Swain (@ashoswai) September 25, 2020
'Simply the Best' Wishing Dr. Manmohan Singh ji good health and happiness always#HappyBirthdayDrMMSingh pic.twitter.com/jwSs3mZ9ie
— Clyde Crasto (@Clyde_Crasto) September 26, 2020
इसे भी पढ़ेंः संयुक्त राष्ट्र महासभा में कश्मीर का मुद्दा उठाने पर भारत ने पाकिस्तान को आड़े हाथ लिया