Rajiv Gandhi Birth Anniversary: राहुल गांधी ने पिता राजीव गांधी को कुछ ऐसे किया याद, कहा - देश के लिए आपने जो सपना देखा...
Rajiv Gandhi Birth Anniversary: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 78वीं जयंती पर राहुल गांधी, प्रियंका गांधी ने वीर भूमि पर पिता को श्रद्धांजलि दी.
Rajiv Gandhi Birth Anniversary: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) की आज 78वीं जयंती है. इस मौके पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi), महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanaka Gandhi) ने वीर भूमि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर राहुल-प्रियंका के साथ रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra), सांसद केसी वेणुगोपाल (K. C. Venugopal) और एलओपी मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) भी शामिल थे.
राहुल गांधी ने इस मौके पर अपने पिता को याद करते हुए ट्वीट किया. उन्होंने ट्वीट में राजीव गांधी की एक वीडियो को शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "पापा, आप हर पल मेरे साथ, मेरे दिल में हैं. मैं हमेशा प्रयास करूंगा कि देश के लिए जो सपना आपने देखा उसे पूरा कर सकूं."
पापा, आप हर पल मेरे साथ, मेरे दिल में हैं। मैं हमेशा प्रयास करूंगा कि देश के लिए जो सपना आपने देखा, उसे पूरा कर सकूं। pic.twitter.com/578m1vY2tT
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 20, 2022
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राजीव गांधी की जयंती पर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, 'हमारे पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन.'
कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर राजीव गांधी की एक तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी की जयंती पर हम उन्हें शत शत नमन करते हैं. "21वीं सदी के भारत के वास्तुकार" के रूप में सम्मानित, यह उनकी दूरदर्शिता के माध्यम से था जिसने भारत में आईटी और दूरसंचार क्रांति की शुरुआत की. आज हम उनकी विरासत का जश्न मनाते हैं.
On his birth anniversary, tributes to our former Prime Minister Shri Rajiv Gandhi.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 20, 2022
बता दें, 20 अगस्त 1944 को राजीव गांधी का जन्म हुआ था. 37 साल की उम्र में राजीव गांधी ने राजनीति में कदम रखा था.