पुडुचेरी: पुदुचेरी के पूर्व सीएम वी नारायणसामी इस बार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. पुदुचेरी में कांग्रेस 15 सीटों पर लड़ रही है. 13 पर डीएमके के साथ सीपीआई और सीपीएम एक-एक सीट पर लड़ेंगे. मंगलवार को कांग्रेस ने पुडुचेरी के लिए 14 उम्मीदवारों का एलान किया. अपने खाते की बची एक सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार का एलान बाकी रह गया है.


पुदुचेरी कांग्रेस के प्रभारी दिनेश गुंडु राव ने कहा, "पुदुचेरी के पूर्व मुख्यमंत्री 2021 में होने वाले विधानसभा चुनाव में नहीं लड़ेंगे. वे चुनाव प्रचार और चुनाव प्रबंधन देखेंगे." राज्य में विधानसभा की कुल 30 सीटें हैं. सभी सीटों पर 6 अप्रैल को एक चरण में चुनाव होंगे. नतीजे 2 मई को सामने आएंगे.


डीएमके 12 उम्मीदवारों का कर चुकी है एलान


पुदुचेरी में कांग्रेस के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही डीएमके अपने खाते की 13 सीटों में से 12 पर उम्मीदवारों को एलान कर चुकी है. डीएमके ने दो पूर्व मंत्रियों और छह नए चेहरों को चुनावी मैदान में उतारा है. पूर्व शिक्षा मंत्री एस पी शिवकुमार को राज भवन सीट से जबकि पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ए एम एच नजीम को कराईकल दक्षिण सीट से टिकट दिया गया है. डीएमके के 12 उम्मीदवारों में एक भी महिला प्रत्याशी नहीं है.


पुदुचेरी का सियासी घटनाक्रम इस साल चर्चा में रहा. विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राज्य की कांग्रेस को झटका लगा. उसने बहुमत खो दिया और सरकार गिर गई. 22 फरवरी को फ्लोर टेस्ट से पहले मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.


ABP News-CVoter Opinion Poll 2021: बंगाल में फिर से आ सकती हैं ममता, जानें असम, तमिलनाडु, केरल और पुदुचेरी में किसकी सरकार के आसार?