Captain Amarinder Singh: पंजाब (Punjab) के पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब लोक कांग्रेस (PLC) के अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) आज बीजेपी (BJP) में शामिल होंगे. उनके साथ उनके बेटे और बेटी भी बीजेपी में शामिल होंगे और उनकी पार्टी पीएलसी का विलय होगा. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में कैप्टन कुनबा पार्टी में शामिल होगा. इससे पहले उन्होंने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) से मुलाकात भी की है.


अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री पद से अचानक इस्तीफा देने के बाद पिछले साल कांग्रेस छोड़ दी थी और पीएलसी का गठन किया था. पीएलसी ने बीजेपी और सुखदेव सिंह ढींढसा की अगुवाई वाले शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के साथ गठबंधन कर विधानसभा चुनाव लड़ा था. हालांकि, उसका एक भी उम्मीदवार जीत हासिल नहीं कर पाया था और खुद सिंह को भी अपने गढ़ पटियाला शहर सीट से शिकस्त मिली थी.


कैप्टन की पत्नी कांग्रेस सांसद


पीएलसी के प्रवक्ता प्रीतपाल सिंह बलियावाल ने पहले बताया था कि कैप्टन सोमवार को दिल्ली में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में पार्टी में शामिल होंगे. सूत्रों ने बताया कि अमरिंदर सिंह के बेटे रनिंदर सिंह और बेटी जय इंदर कौर भी उनके साथ बीजेपी में शामिल होंगी. राज्य के कुछ और नेता भी उनके साथ बीजेपी का दामन थामेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री सिंह की पत्नी प्रनीत कौर पटियाला से कांग्रेस की सांसद हैं.


अमरिंदर सिंह ने पीएम मोदी से भी की मुलाकात


पीएलसी (PLC) का पार्टी में विलय कराकर बीजेपी (BJP) पंजाब (Punjab) में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहती है. रीढ़ की हड्डी की सर्जरी के बाद लंदन (London) से हाल में लौटने के बाद अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात की थी. अमरिंदर सिंह ने 12 सितंबर को शाह के साथ अपनी मुलाकात के बाद कहा था कि उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा, पंजाब में मादक पदार्थ-आतंकवाद के बढ़ते मामलों और राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए भविष्य की रूपरेखा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर बहुत सार्थक चर्चा की. दो बार मुख्यमंत्री रह चुके सिंह पूर्ववर्ती पटियाला शाही परिवार (Patiala Royal Family) के वंशज हैं.


ये भी पढ़ें: Captain Amarinder Singh: दूसरी बार अपनी पार्टी का विलय करेंगे कैप्टन, 24 साल पहले अपनी पार्टी समेत थामा था कांग्रेस का हाथ


ये भी पढ़ें: Amarinder Singh News: क्या अपनी पार्टी का BJP में विलय करेंगे कैप्टन अमरिंदर सिंह, यहां जानें जवाब?