नई दिल्ली: देश के विदेशी खुफिया एजेंसी रॉ के पूर्व प्रमुख राजिंदर खन्ना को मंगलवार को उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) नियुक्त किया गया. एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई. भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के पूर्व अधिकारी अरविंद गुप्ता के पिछले साल अगस्त में इस पद पर कार्यकाल पूरा करने के बाद से यह पद खाली था. गुप्ता को अगस्त 2014 में इस पद पर नियुक्त किया गया था.





राजिंदर खन्ना 1978 बैच के रिसर्च एंड एनालिसिस विंग सेवा (आरएएस) के अधिकारी हैं और उन्होंने आतंकवाद निरोधक कई अभियानों का संचालन किया है. उन्हें पाकिस्तान और इस्लामिक आतंकवाद का विशेषज्ञ माना जाता है. वे दिसम्बर 2014 से दो साल तक रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के प्रमुख रहे.


कार्मिक मंत्रालय की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने खन्ना को उप एनएसए के तौर पर नियुक्ति को मंजूरी दी. खन्ना वर्तमान राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद् सचिवालय में विशेष कार्य अधिकारी (नेबरहुड स्टडीज) हैं. नेबरहुड स्टडीज पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और नेपाल सहित पड़ोसी देशों पर नीतिगत पत्र तैयार करता है.


प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद्, सुरक्षा से संबंधित मामलों में आंतरिक और बाहरी मामलों का सर्वोच्च निकाय है. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल इसके सचिव हैं. पहली बार एनएसएस और डिप्टी एनएसए दोनों खुफिया विभाग पृष्ठभूमि से हैं. भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी डोभाल जनवरी 2005 में देश की आंतरिक खुफिया एजेंसी इंटेलीजेंस ब्यूरो के प्रमुख से रिटायर हुए थे.