C Rangarajan On Growth: भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर सी रंगराजन का कहना है कि भारत अगले 20 सालों में एक विकसित देश बन सकता है अगर वो इस दौरान अपनी ग्रोथ 8 से 9 प्रतिशत रखता है. आरबीआई के पूर्व गवर्नर के मुताबिक, अभी भारत का लक्ष्य 5 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने का है, जो एक शॉर्ट टर्म एस्पिरेशनल गोल है. इसके बाद भी हमारा देश मिडिल इनकम वाले देश के रूप में जाना जाएगा क्योंकि यहां प्रति व्यक्ति आय 3472 अमेरिकी डॉलर होगी.
सी रंगराजन के मुताबिक, प्रति व्यक्ति आय कम से कम 13,205 अमेरिकी डॉलर होनी चाहिए. इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए अर्थव्यवस्था को 8 से 9 प्रतिशत के बीच मजबूत वृद्धि बनाए रखनी होगी. उन्होंने कहा कि कुल उत्पादन स्तर पर भारत अब दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. ये अपने आप में एक प्रभावशाली उपब्धि है लेकिन प्रति व्यक्ति आय के मामले में आईएमएफ के अनुसार भारत का स्थान 197 देशों में 142वां है. ऐसे में इस सेक्टर में सुधार की जरूरत है.
‘अर्थव्यवस्था की विकास दर बढ़ाने पर हो ध्यान’
उन्होंने कहा कि देश के नीति निर्माताओं का ध्यान अर्थव्यवस्था की विकास दर को बढ़ाने पर होना चाहिए. 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था की उपलब्धि एक अच्छा शॉर्ट टर्म एस्पिरेशनल गोल है. इसमें 9 प्रतिशत की सतत वृद्धि के लिए कम से कम 5 साल लगेंगे, फिर भी इसके आखिर में भारत की प्रति व्यक्ति आय केवल 3472 अमेरिकी डॉलर होगी और हम तब भी एक मिडिल क्लास वाले देश के रूप में जाने जाएंगे. इस तरह से हमें एक लंबा वक्त तय करना है. ये हमें दिखाता है कि निश्चित रूप से तेजी से दौड़ने की जरूरत है.
पूर्व आरबीआई गवर्नर ने और क्या कहा?
सी रंगराजन के मुताबिक, कोविड-19, रूस और यूक्रेन युद्ध के बाद भारत के भविष्य के विकास के लिए एक निश्चित और स्पष्ट रोडमैप तैयार करने की जरूरत है. शुरुआत में विकास दर को बढ़ाकर 7 प्रतिशत करने की आवश्यकता है और फिर इसे 8 प्रतिशत से 9 प्रतिशत की विकास दर के साथ आगे बढ़ाने की जरूरत होगी. अगर पिछले आंकड़ों को देखा जाए तो भारत एक साल में इस तरह की विकास दर प्राप्त कर सकता है.
ये भी पढ़ें:
Indian Economy: आईएमएफ ने घटाया विकास दर का अनुमान, 2023-24 में 6.1 फीसदी रह सकता है GDP