देश के दिग्गज वकीलों में शुमार और भारत के पूर्व सॉलिसिटर जनरल हरीश साल्वे ने 65 वर्ष की उम्र में दूसरी शादी की है. साल्वे की हमसफर कैरोलिन ब्रोसार्ड लंदन में रहती हैं और पेशे से आर्टिस्ट हैं.


56 साल की कैरोलिन पेशे से एक लड़की की मां हैं. साल्वे और कैरोलिन की मुलाकात एक आर्ट एग्जिबिशन में हुई थी जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. साल्वे धर्म परिवर्तन कर ईसाई धर्म अपना चुके हैं.



हरीश साल्वे इस साल की शुरुआत में अपनी पहली पत्नी मीनाक्षी साल्वे से कानूनी रूप से अलग हो गए थे. दोनों की दो बेटियां हैं. बड़ी बेटी का नाम साक्षी हैं जबकि छोटी बेटी का नाम सानिया है.



बता दें साल्वे की गिनती देश के सबसे महंगे वकीलों में की जाती है. साल्वे ने 2003 में अंतरराष्ट्रीय मामलों की पैरवी शुरू की थी. इसेक बाद वह लंदन में ही रहने लगे.
वह 2013 में इंग्लिश बार नियुक्त हुए और इसी साल क्वींस काउंसिल नियुक्त हुए.



साल्वे वोडाफोन, मुकेश अंबानी, रतन टाटा और आईटीसी होटल्स के केस लड़ चुके हैं. वह लंदन में रहते हैं लेकिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भारत में वकालत करते हैं. वह इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में भारत की ओर से कुलभूषण जाधव की पैरवी कर चुके हैं.  साल्वे 1 नवंबर 1999 से 3 नवंबर 2002 भारत के सॉलिसिटर जनरल रह चुके हैं.


यह भी पढ़ें:


पाकिस्तान का कबूलनामा, मंत्री फवाद चौधरी ने कहा- पुलवामा हमला इमरान खान सरकार की बड़ी कामयाबी