TRS के पूर्व मंत्री एटाला राजेंद्र ने जेपी नड्डा से की मुलाकात, आज ही बीजेपी में हुए हैं शामिल
सोमवार सुबह पूर्व स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और जी किशन रेड्डी की मौजूदगी में टीआरएस छोड़ बीजेपी का दामन थामा है.
नई दिल्ली: तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के वरिष्ठ नेता एटाला राजेंद्र ने बीजेपी में शामिल होने के बाद पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से दिल्ली में मुलाकात की. सोमवार सुबह पूर्व स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और जी किशन रेड्डी की मौजूदगी में टीआरएस छोड़ बीजेपी का दामन थामा है.
आपको बता दें कि एटाला राजेंद्र ने 12 जून को विधानसभा में हुजुराबाद के विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था. आज बीजेपी ज्वाइन करने के बाद उन्होंने ट्वीट किया, "मैंने आज एक नया सफर शुरू किया है. मेरा और मेरे समर्थकों का स्वागत करने के लिए मैं बीजेपी पार्टी का शुक्रिया अदा करता हूं. तेलंगाना और उसकी जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने का मैं वादा करता हूं. मैं लोगों की और पार्टी की सेवा अभी और हमेशा करता रहूंगा."
I have started a new journey today.I thank the BJP party for welcoming me and my supporters into their fold.. I promise to fulfill the aspirations of Telangana and its people. I am at the service of the people and the party now and always.#fortelangana #bjptelangana #bjpparty pic.twitter.com/mp0y0cIOcN
— Eatala Rajender (@Eatala_Rajender) June 14, 2021
हुजुराबाद निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले राजेंद्र सत्तारूढ़ टीआरएस के वरिष्ठ नेताओं में से एक थे. राजेंद्र को उन शिकायतों के बाद पिछले महीने मंत्रिमंडल से निकाल दिया गया था कि उनके परिवार के सदस्यों के मालिकाना हक वाली कंपनियों ने राज्य में जमीनों पर कब्जा किया हुआ है.
इसके बाद उन्होंने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. अब राजेंद्र बीजेपी के साथ आ गए हैं. राजेंद्र के अलावा टीआरएस के कुछ और नेता भी भाजपा में शामिल हो सकते हैं.
माना जा रहा है कि एटाला राजेंद्र के बीजेपी में शामिल होने से तेलंगाना में पार्टी को मजबूती मिलेगी. राजेंद्र स्वास्थ्य मंत्री के अलावा वित्त मंत्री भी रह चुके हैं. इसके अलावा वो केसीआर के बहुत करीबी माने जाते थे.
Explained: राम मंदिर की जमीन खरीद में चपत, 5 मिनट 5 सेकेंड में 2 करोड़ की जमीन 18.5 करोड़ की हो गई