तेलंगाना के पूर्व मंत्री मोहम्मद अली शब्बीर ने रविवार को मांग की कि केंद्र सरकार को मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के सार्वजनिक रूप से पैर छूने के लिए दो जिला कलेक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. इस संबंध में कांग्रेस नेता ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को एक पत्र भी लिखा. 


कांग्रेस नेता ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भेजे अपने पत्र में लिखा, "तेलंगाना राज्य के सिद्दीपेट और कामारेड्डी जिलों के कलेक्टरों, पी वेंकटराम रेड्डी और डॉ ए शरथ ने क्रमशः अखिल भारतीय सेवा (आचरण) नियम, 1968 का उल्लंघन किया है. दोनों जिला कलेक्टरों ने सार्वजनिक रूप से मुख्यमंत्री के पैर छुए हैं. उन्हें 20 जून, 2021 को अपने-अपने जिलों में जिला कलेक्ट्रेट परिसरों को लॉन्च करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान ऐसा करते देखा गया." तेलंगाना विधान परिषद में विपक्ष के पूर्व नेता ने लिखा, ''वे न केवल आईएएस अधिकारी हैं बल्कि जिला मजिस्ट्रेट भी हैं. उन्होंने गलत संदेश भेजा है और मुख्यमंत्री के सामने झुककर गलत मिसाल कायम की है." पत्र की एक कॉपी केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह को भी भेजी गई है. 


दोनों कलक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग


शब्बीर अली ने अपने पत्र में कहा कि अखिल भारतीय सेवा (आचरण) नियम, 1968 की धारा 3 (ii) स्पष्ट रूप से कहती है कि 'सेवा का प्रत्येक सदस्य राजनीतिक तटस्थता बनाए रखेगा'. दोनों जिला कलेक्टरों के कार्यों ने स्पष्ट रूप से उजागर किया कि वे राजनीतिक तटस्थता बनाए नहीं रख रहे थे. उन्होंने पत्र के माध्यम से दोनों जिला कलक्टरों के खिलाफ उचित कार्रवाई करनी की मांग की है. 


ये भी पढ़ें :-


Covid-19: प्राइवेट स्कूलों का रेवेन्यू 20-50 फीसदी घटा, 55 प्रतिशत शिक्षकों की सैलरी में हुई कटौती- रिपोर्ट


School Reopening: आज से मध्यप्रदेश, पंजाब समेत इन राज्यों में खुले स्कूल, SOP का सख्ती से करना होगा पालन