नई दिल्ली: वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री हंसराज भारद्वाज का 83 वर्ष की उम्र में आज निधन हो गया. आज शाम 6:30 बजे उन्होंने मैक्स हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली. वह पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे. भारद्वाज को चार दिन पहले इस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कल शाम 4 बजे निगम बोध घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा. इस संबंध में परिवार ने जानकारी दी.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भारद्वाज के निधन पर शोक प्रकट किया है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ''पूर्व मंत्री श्री हंस राज भारद्वाज के निधन से दुखी हूं. दुख की इस घड़ी में मैं उनके परिवार और शुभचिंतकों के साथ हूं. ओम शांति:''





रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट किया, ‘‘ श्री हंसराज भारद्वाज के निधन की दुखद खबर सुनकर बहुत दुख हुआ जो लंबे वक्त तक भारत के कानून मंत्री रहे. हम संसद में साथ रहे. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.’’


भारद्वाज साल 2004 से 2009 तक केंद्रीय कानून मंत्री रहे थे. इसके बाद उन्हें 2009 में कर्नाटक का राज्यपाल नियुक्त किया गया था और वह 2014 तक इस पद पर रहे. इसके अलावा वह कई बार राज्यसभा के सदस्य भी रहे.