ओडिशा: आठ बार के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन चरण सेठी का 79 साल की उम्र में निधन
बीजेपी में आने से पहले अर्जुन चरण सेठी बीजू जनता दल (BJD) में थे. अर्जुन चरण सेठी आठ बार सांसद चुने गए और दो बार वो ओडिशा विधानसभा भी पहुंचे.
नई दिल्ली: बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन चरण सेठी का ओडिशा के भुवनेश्वर में एक निजी अस्पताल में सोमवार को निधन हो गया. वो 79 साल के थे. अर्जुन चरण सेठी साल 2000 से 2004 के दरमियान अटल बिहारी वाजपेयी की अगुवाई वाली एनडीए की सरकार में केंद्रीय जल संसाधन मंत्री थे.
बीजेपी में आने से पहले अर्जुन चरण सेठी बीजू जनता दल (BJD) में थे. अर्जुन चरण सेठी आठ बार सांसद चुने गए और दो बार वो ओडिशा विधानसभा भी पहुंचे. सेठी कई सालों तक बीजू जनता दल में रहे, लेकिन साल 2019 में उन्होंने इस पार्टी को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली थी.
18 सितंबर 1941 को जन्में अर्जुन चरण सेठी ओडिशा के भद्रक से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आई) के टिकट पर साल 1971 में पहली दफा लोक सभा का चुनाव जीते. इसके बाद वो 1980 में भी इसी सीट से जीत हासिल करने में कामयाब रहे.
साल 1991 में भद्रक से ही उन्होंने जनता दल के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ा और एक बार फिर जीत हासिल की. इसके बाद वो 1998, 1999, 2004 और फिर 2009 में बीजू जनता दल के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़े और हर बार जीत हासिल की.