चंडीगढ़ः बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें एक व्यक्ति कथित रूप से कुत्ते पर कार चढ़ाता हुआ दिख रहा है. मेनका गांधी के वीडियो शेयर किए जाने के बाद कपूरथला में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है.


मेनका गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘वह ब्रीडर है और कुत्तों की लड़ाई के लिए इनकी बिक्री करता है. जब कुत्ते इसके काम के नहीं होते तो (उनके साथ)यह करता है. इस कुत्ते की करीब 30 मिनट तक असहनीय दर्द सहने के बाद मौत हो गई.’’





आरोपी अभी  फरार


पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान गुरजिंदर सिंह के तौर पर की गई है और पीपुल फॉर एनिमल के प्रतिनिधियों की शिकायत पर उसके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि सिंह कपूरथला के दांडूपुर का रहने वाला है और फरार है. पीटआई के अनुसार कपूरथला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जसप्रीत सिंह सिद्धू ने कहा ‘‘हमने इस संबंध में मामला दर्ज किया है.’’


इसके कुछ घंटे बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री गांधी ने ट्विटर पर एक और वीडियो शेयर किया, जिसमें कुत्ते पिंजरे में दिखाई दे रहे हैं.


अन्य ट्वीट में गांधी ने कहा, ' यहां इस व्यक्ति के कुत्ते का वीडियो है, जिसका उपयोग कुत्तों की लड़ाई में किया जाता था. रात में, उसने इन सभी कुत्तों को अपने घर के पीछे की नहर में फेंक दिया. एक कुत्ता डूब गया जबकि अन्य को पीएफए ने बचा लिया. इस व्यक्ति को जेल भेजा जाना चाहिए.' उनके अनुसार, प्राथमिकी कपूरथला जिले के तलवंडी चौधरियां पुलिस थाने में दर्ज की गई है.


यह भी पढ़ें-


सुशांत सिंह राजपूत केस: क्या CBI को सौंपा जाएगा केस? आज सुबह 11 बजे आएगा SC का फैसला


SYL नहर पर बोले CM अमरिंदर सिंह- पानी साझा करने के लिए कहा गया तो पंजाब जलने लगेगा