नई दिल्लीः पूर्व केंद्रीय मंत्री पी रंगराजन कुमारमंगलम की पत्नी की दिल्ली स्थित घर पर हत्या कर दी गई. पुलिस के अनुसार कुमारमंगलम की पत्नी किट्टी कुमारमंगलम की हत्या कल रात वसंत विहार स्थित उनके आवास पर की गई थी.


67 वर्षीय किट्टी कुमारमंगलम की हत्या तकिए से मुंह दबाकर हत्या की गई है. उनकी हत्या का आरोप घर के धोबी और उसके दो साथियों पर लगा है. पुलिस ने हत्या के आरोप में धोबी राजू को गिरफ्तार किया है जबिक उसके दोनो साथी फिलहाल फरार हैं. पुलिस दोनों फरारा अरोपियों की तलाश कर रही है. 



लूट के इरादे से की हत्या
पुलिस के अनुसार पूर्व केंद्रीय मंत्री की पत्नी की हत्या लूट की वारदात करने के इरादे से की गई. यह घटना मंगवार रात करीब 9 बजे हुई. किट्टी कुमारमंगलम की की नौकरानी ने धोबी को पहचान लिया था. इसके बाद  आरोपियों ने उसको बंधक बनाकर एक कमरे में बंद कर दिया. फिर उन्होंने लूट की वारदात को अंजाम दिया और इसके बाद किट्टी कुमारमंगलम का मर्डर कर किया. रात के करीब 11 बजे पुलिस को इस घटना के बारे में जानकारी मिली. 


सुप्रीम कोर्ट में वकील रह चुकी थीं किट्टी कुमारमंगलम
दरअसल, वारदात के समय किट्टी कुमारमंगलम नौकरानी के साथ घर पर अकेली थीं. वे सुप्रीम कोर्ट में वकील रह चुकी हैं. कुमारमंगलम बेटा कांग्रेस का नेता है और घटना की जानकारी मिलने के बाद वे बेंगलुरु से दिल्ली के लिए रवाना हो गए. किट्टी के पी रंगराजन कुमारमंगलम कांग्रेस नेता थे और पीवी नरसिम्हा राव की सरकार में मंत्री रहे थे. कुमारमंगलम बाद में बीजेपी में शामिल हो गए और वाजपेयी सरकार में भी मंत्री रहे.



 यह भी पढ़ें


Petrol-Diesel Price Today: दिल्ली में आज 100 रुपए के पार पहुंचा पेट्रोल, डीजल का दाम भी बढ़ा | जानिए ताजा कीमतें


Modi Cabinet Expansion Today: आज शाम 6 बजे होगा मोदी कैबिनेट का विस्तार, जानिए कैसा होगा मंत्रिमंडल