अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन (Bill Clinton) को दक्षिणी कैलिफोर्निया के एक अस्पताल से रविवार को छुट्टी मिल गई, जहां उनका संक्रमण का इलाज चल रहा था. पूर्व राष्ट्रपति को यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया इरविन मेडिकल सेंटर से सुबह करीब आठ बजे छुट्टी मिली.
अधिकारियों ने बताया कि 75 साल के क्लिंटन को मंगलवार को एक संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस संक्रमण का कोविड-19 से कोई संबंध नहीं है. क्लिंटन की प्रवक्ता एंजेल यूरेना ने शनिवार को एक बयान में कहा कि पूर्व राष्ट्रपति क्लिंटन की सेहत में पिछले 24 घंटों में काफी सुधार आ रहा है.
अस्पताल में पति के साथ हिलेरी क्लिंटन रहीं और रविवार को पति के साथ ही अस्पताल से निकलीं. राष्ट्रपति जो बाइडन ने शुक्रवार रात को कहा था कि उन्होंने बिल क्लिंटन से बात की और पूर्व राष्ट्रपति के जल्द स्वस्थ होने की कामना की थी. बाइडन ने यूनिवर्सिटी ऑफ कनेक्टिकट में कहा कि उनकी तबियत ठीक है. पूर्व राष्ट्रपति के एक सहयोगी ने बताया कि उनके मूत्राशय में संक्रमण था.
बता दें कि साल 2001 में व्हाइट हाउस छोड़ने के बाद से ही क्लिंटन स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं. लंबे वक्त तक सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ के बाद 2004 में उनकी बाईपास सर्जरी हुई थी. एक फेफड़े के आंशिक रूप से काम करना बंद कर देने की वजह से 2005 में उनकी एक और सर्जरी हुई थी और 2010 में कोरोनरी धमनी में स्टेंट लगाए गए थे. इसके बाद उन्होंने शाकाहार लेना शुरू कर दिया था, जिसके बाद से उनका वजन कम हुआ और स्वास्थ्य में सुधार दिखा.