Corona Vaccine: लोगों का डर दूर करेंगे तीन पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति, लाइव टीवी पर लगवाएंगे वैक्सीन!
मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक लोगों के इस डर को दूर करने की जिम्मेदारी उठाई है अमेरिका के तीन पूर्व राष्ट्रपतियों बराक ओबामा, जॉर्ज डब्ल्यू बुश और बिल क्लिंटन ने. तीनों पूर्व राष्ट्रपतियों ने एक साथ कोरोना की वैक्सीन लेने का फैसला किया है.
वॉशिंगटन: दुनियाभर में कोरोना महामारी ने ऐसी तबाही मचाई है जिसे मानव इतिहास में कभी भी भुलाया नहीं जा सकेगा. लाखों लोग इस जानलेवा बीमारी के शिकार हुए. लोगों ने अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को खोया. महीनों तक एक दूसरे से मिलने के लिए इंतजार किया.
इस सब के बीच वो खबर भी आ गई है जिसका इंतजार लोगों पिछले साल में सबसे ज्यादा किया गया. कोरोना की वैक्सीन जल्द ही लोगों के लगने शुरू हो जाएगी. ब्रिटेन ने फाइजर की वैक्सीन को मंजूरी दे दी है और अब अगले हफ्ते से लोगों को वैक्सीन लगाने का काम शुरू हो जाएगा.
वैक्सीन की खुशखबरी के बीच लोगों में एक भय भी है, लोग वैक्सीन को लेकर आश्वास्त नहीं है. दुनिया के सबसे विकसित मुल्क माने जाने वाले अमेरिका में भी लोग वैक्सीन को लेकर डरे हुए हैं. कुछ लोगों ने तो साफ मना भी कर दिया है वो वैक्सीन नहीं लगवाएंगे.
अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक लोगों के इस डर को दूर करने की जिम्मेदारी उठाई है अमेरिका के तीन पूर्व राष्ट्रपतियों बराक ओबामा, जॉर्ज डब्ल्यू बुश और बिल क्लिंटन ने. तीनों पूर्व राष्ट्रपतियों ने एक साथ कोरोना की वैक्सीन लेने का फैसला किया है.
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने तो यहां तक कहा है कि वे टीवी पर लाइव वैक्सीन लगवा सकते हैं. ओबामा ने एक बयान में कहा कि मुझे डॉक्टर एंथनी फौसी पर पूरा भरोसा है. उन्होंने मुझे जानकारी दी है कि वैक्सीन सुरक्षित है. इसे लाइव दिखाया जा सकता है या फिर इसकी रिकॉर्डिंग भी की जा सकती है.
वहीं पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश के कार्यालय की ओर से बतया गया कि हमने डॉक्टर फौसी और व्हाइट हाउस की टीम से बात की है. लोगों के मन में वैक्सीन को लेकर कई तरह की शंकाएं हैं, इन्हें दूर करने के लिए राष्ट्रपति बुश भी कैमरे पर वैक्सीन लगवाएंगे.
एक और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की प्रवक्ता ने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर राष्ट्रपति क्लिंटन जरूर वैक्सीन लेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि क्लिंटन जनता के बीच जाकर भी वैक्सीन ले सकते हैं.