Abhishek Singh Resigns From PCC:  कांग्रेस (Congress) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. उत्तराखंड कांग्रेस (Uttarakhand Congress) में टूट की खबर सामने आई है. राज्य में पार्टी के पूर्व अध्यक्ष रहे और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रीतम सिंह (Pritam Singh) के बेटे अभिषेक सिंह (Abhishek Singh) ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने ये कहते हुए इस्तीफा दिया है कि बड़े व जनाधार वाले नेताओं की उपेक्षा की जा रही है.


सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष को भेजे गए इस्तीफे में उन्होंने मांग की है कि उनकी जगह पर किसी वरिष्ठ नेता को वरीयता दी जाए. हालांकि उन्होंने ये भी कहा है कि वो कांग्रेस पार्टी की सेवा करते रहेंगे. हाल ही में कांग्रेस ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सूची जारी की थी जिसमें अभिषेक सिंह का नाम भी था. अभी तीन दिन पहले ही अभिषेक सिंह को पीसीसी का सदस्य बनाया था.


क्या कहा अभिषेक सिंह ने पत्र में


अपनी चिट्ठी में अभिषेक सिंह ने लिखा है कि मुझे प्रदेश कांग्रेस कमेटी का सदस्य नियुक्त किया गया इसके लिए मैं आपका आभार व्यक्त करता हूं. सोनिया और राहुल गांधी को मजबूत करने के लिए प्रदेश में कांग्रेस को मजबूत करना बहुत ही जरूरी है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी में कई वरिष्ठ और जनाधार वाले नेताओं को जगह नहीं मिल पाई है जिससे कांग्रेस के लोगों में गुस्सा दिख रहा है. कांग्रेस परिवार को भविष्य में कोई परेशानी न हो इसके लिए मैं अपना इस्तीफा दे रहा हूं.


कौन हैं अभिषेक सिंह?


हालांकि, अभिषेक सिंह (Abhishek Singh) ने ये भी कहा है कि वो अपने दादा गुलाब सिंह (Gulab Singh) और पिता प्रीतम सिंह (Pritam Singh) की तरह कांग्रेस (Congress) के लिए लगातार काम करते रहेंगे. अभिषेक सिंह प्रीतम सिंह के बेटे हैं. प्रीतम सिंह चकराता विधानसभा सीट (Chakrata) से विधायक हैं. वो साल 2017 से 2021 तक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष (PCC President) भी रहे हैं. इसके अलावा प्रीतम सिंह विधानसभा में विपक्ष के नेता (Leader Of Opposition) भी रहे हैं.


ये भी पढ़ें:


Congress President Election: राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ेंगे या नहीं? तस्वीर साफ


Congress President Election: शशि थरूर के चुनाव लड़ने की अटकलों पर क्या कह रहे हैं केरल के कांग्रेस नेता