नई दिल्ली: विश्व हिंदू परिषद के पूर्व अध्यक्ष विष्णु हरि डालमिया का आज 95 साल की उम्र में आज सुबह निधन हो गया. डालमिया का जन्म 6 जनवरी 1924 को उनका जन्म हुआ था. डालमिया 1979 में वीएचपी से जुड़े, इसके बाद उपाध्यक्ष, कार्याध्याक्ष और अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष भी रहे. राम मंदिर आंदोलन में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी. उनका अंतिम संस्कार दिल्ली के निगम बोध घाट पर आज शाम 4.30 बजे किया जाएगा. उनका पार्थिव शरीर आज शाम तीन बजे तक उनके निवास 18 गोल्फ लिंक, नई दिल्ली पर रखा जाएगा. डालमिया वीएचपी से जुड़ने से पहले देश के प्रमुख उद्योग पति भी रहे. देश के तमाम विशिष्ठ लोग उन्हें श्रद्धांजलि दी. मथुरा के श्रीकृष्ण जन्म भूमि न्यास के ट्रस्टी भी थे.


विष्णु हरि डालमिया के निधन पर शोक जताते हुए वीएचपी अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा, ''उद्योग और व्यापार में भी अपनी भूमिका निभाई. वीएचपी से पूरे मन से जुड़े थे, उन्होंने राम मंदिर आंदोलन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. राम मंदिर उनका सपना था, हमारा मानना था कि उनके जीवन काल में ही राम मंदिर बने लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हो सका. अब उनके जाने के बाद उनका सपना पूरा होगा.''


राम मंदिर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर आलोक कुमार ने कहा, ''वीएचपी की मांग है कि राम मंदिर पर सरकार को कानून बनाने की पहल करनी चाहिए. कुंभ के संत समाज की बैठक में आगे की रणनीति पर फैसला लेंगे. सरकार के पास अभी भी समय है, एक सत्र और भी है. परीक्षा का समय आने से पहले परिणाम घोषित करना जल्दबाजी होगी. हमें उम्मीद है कि सरकार राम जन्मभूमि पर दृड़ता से आगे बढ़ेगी.''


आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार के बयान पर आलोक कुमार ने कहा, ''सुन्नी वक्फ बोर्ड की ओर से पेश होकर कहा था कि चुनाव से बाद इसे सुनें. यह सीजेआई को हटाने की याचिका के लिए उन्होंने व्यर्थ की याचिका की राम मंदिर में देरी के लिए मैं भी कांग्रेस को जिम्मेदार मानता हूं. इंद्रेश कुमार ने सही बात कही है. राहुल गांधी कैलाश मानसरोवर जाते हैं, उन्हें आगे बढ़कर राम मंदिर का समर्थन करना चाहिए. इससे किसी एक पार्टी को श्रेय नहीं जाएगा.''